T20 World Cup / वर्ल्ड कप के सारे मैच नहीं खेलेंगे वरुण चक्रवर्ती, केवल 'करो या मरो' वाले मुकाबले में मिलेगा मौका

Zoom News : Oct 21, 2021, 09:14 PM
T20 World Cup | टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के मुकाबले शनिवार से शुरू होंगे और सबकी नजरें एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले पर लगी होगी। इस मुकाबले से पहले टीम मैनेजमेंट की नजरें मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और ऑलराउंडर हार्दिक पांडया पर लगी हुई है। चक्रवर्ती का घुटना मेडिकल स्टॉफ के चिंता की बात है जबकि मेडिकल टीम चाहती है कि हार्दिक आगामी मुकाबलों में गेंदबाजी भी करे। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने 'एएनआई' से कहा कि टीम मैनेजमेंट लगातार मेडिकल स्टाफ के संपर्क में है। सूत्रों ने कहा है कि मेडिकल स्टाफ ने चक्रवर्ती को टी-20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबलों में ट्रंप कार्ड के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला किया है। 

सूत्र ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि वह इस फॉर्मेट के एक मैच विनर गेंदबाज हैं और लीडरशिप ग्रुप इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में चार ओवर के क्या मायने हो सकते हैं। मेडिकल टीम उनके साथ करीबी से मिलकर काम कर रही है और अहम मुकाबलों में वरुण का इस्तेमाल किया जाएगा। वह एक ट्रंप कार्ड हैं और विराट कोहली तथा टीम मैनेजमेंट उनका इसी रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।'

यह पूूछे जाने पर कि इसका मतलब है कि उन्हें केवल करो या मरो जैसे मैच में ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, सूत्र ने कहा, 'हां-यही सोच है। टीम ने अधिक से अधिक उन्हें इस्तेमाल करना चाहती है, लेकिन यह भी सच है कि उनका घुटना 100 फीसदी सही नहीं है और इसलिए ही टूर्नामेंट में डिमांड के अनुसार ही उनका इस्तेमाल किया जाएगा। एक तरह से करो या मरो वाले मैच में ही उन्हें खिलाया जा सकता है। ऐसी स्थिति में मेंटॉर एमएस धोनी और कोच रवि शास्त्री कप्तान विराट कोहली को सलाह दे सकते हैं।' 

30 साल के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन रहा था। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी खेले थे, लेकिन कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके थे। वरुण ने आईपीएल 2021 में कोलकाता के लिए 17 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER