Ind vs Eng / पहले वनडे के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन घोषित, क्रुणाल व प्रसिद्ध करेंगे डेब्यू

Zoom News : Mar 23, 2021, 02:07 PM
क्रिकेट: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में टीम की तरफ से क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा अपना वनडे डेब्यू करेंगे। क्रुणाल को भाई हार्दिक पांड्या ने वनडे कैप थमाई, जिसके बाद क्रुणाल भावुक नजर आए और उन्होंने आसामान की तरफ देखकर अपने पिता को याद किया। दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन विजय हजारे टूर्नामेंट में काफी शानदार रहा था जिसके बाद उनको भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया था। क्रुणाल भारत के लिए अबतक 18 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

इंग्लैंड की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में सैम बिलिंग्स मोईन अली और टॉम करन को शामिल किया है। भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 3-2 से हराया था। क्रुणाल पांड्या ने घरेलू क्रिकेट में अपने ऑलराउंड खेल से धूम मचाई थी और 5 मुकाबलों में 129.33 की लाजवाब औसत से 388 रन बनाए थे। बल्ले के साथ-साथ क्रुणाल गेंद से भी कारगर साबित हुए थे। प्रसिद्ध कृष्णा ने विजय हजारे के 7 मैचों में कुल 14 विकेट झटके थे और वह काफी किफायती भी रहे थे। आईपीएल में भी कृष्णा का प्रदर्शन कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए काफी शानदार रहा था। 

टी-20 सीरीज में लगातार खराब फॉर्म से जूझते नजर आए केएल राहुल को पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है, जबकि टेस्ट और टी-20 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को पहले मुकाबले के लिए टीम में नहीं रखा गया है। युजवेंद्र चहल भी अंतिम ग्यारह में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। भारत की टीम इस मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है, जबकि कुलदीप यादव के रूप में टीम ने एक स्पेशलिस्ट स्पिनर खिलाया है। क्रुणाल दूसरे स्पिन गेंदबाज के तौर पर टीम में खेल रहे हैं। इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनरों को रखा है, जबकि दो मुख्य तेज गेंदबाजों को खिलाया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER