- भारत,
- 20-Aug-2022 12:42 PM IST
IND vs ZIM 2nd ODI: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच रहे दीपक चाहर आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह शार्दूल ठाकुर को मौका दिया गया है।दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-भारतः केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।जिम्बाब्वे: ताकुदजवानाशे कैतानो, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवीरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।
