IND vs AUS / ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन अश्विन के साथ स्लेजिंग को लेकर मांगी माफी, देखे VIDEO

Zoom News : Jan 12, 2021, 08:32 AM
IND vs AUS | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाना है। सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया ने जुझारू खेल दिखाते हुए मैच ड्रॉ कराया और इस तरह से सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने एडिलेड टेस्ट आठ विकेट से गंवाया था और फिर मेलबर्न टेस्ट आठ विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल की थी। सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन अपने बर्ताव के लिए काफी आलोचना झेल रहे हैं। अंपायर से भिड़ने के अलावा पेन ने भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन पर विकेट की पीछे से काफी कुछ ऐसा कहा, जो उन्हें नहीं कहना चाहिए था। पेन ने अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी है। मैच के एक दिन बात यानी कि आज पेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी।

सिडनी टेस्ट के अगले दिन टिम पेन ने कहा, 'मैं माफी मांगना चाहता हूं, जिस तरह से चीजें हुईं। मैं उन लोगों में से हूं, जिसे अपनी टीम की अगुवाई करने के तरीके पर गर्व है, लेकिन कल जो कुछ हुआ वह इसका गलत उदाहरण था। मेरी कप्तानी अच्छी नहीं थी, मैंने खेल का दबाव खुद पर भारी पड़ने दिया। मैं अपनी टीम की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका। मैं इंसान हूं, मैं अपनी कल की गलतियों के लिए माफी मांगना चाहता हूं। पिछले 18 महीने में एक टीम के तौर पर हमने हाइ स्टैंडर्ड सेट किया है।'

उन्होंने कहा, 'जिस तरह से मैंने विकेट के पीछे प्रदर्शन किया, उससे मेरा मूड बहुत खराब था। मैं अब गाबा टेस्ट पर ध्यान देना चाहता हूं, जो बहुत अहम होगा।' टिम पेन ने अश्विन को विकेट के पीछे खड़े होकर काफी कुछ कहा, जिसका अश्विन ने उन्हें जवाब भी दिया। इसके अलावा मैच के दूसरे दिन अंपायर से भिड़ने के लिए पेन पर जुर्माना भी लगाया गया था। उन्होंने कहा, 'मैच के तुरंत बात मैंने अश्विन से बात की। हमने बात की और फिर हंसे, अब सबकुछ ठीक है।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER