Moose wala postmortem / 24 गोलियां शरीर के पार-सिर की हड्डी में भी बुलेट, सिद्धू मूसेवाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डरावने खुलासे

Zoom News : May 31, 2022, 09:30 AM
Moose wala postmortem: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moose Wala) का पोस्टमॉर्टम पूरा हो गया है। सोमवार रात पांच डॉक्टरों के पैनल ने मूसेवाला के मृत शरीर का पीएम किया। हालांकि, रिपोर्ट को अब तक पुलिस के साथ शेयर नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों ने बताया कि अत्याधुनिक बंदूकों से निकली 24 गोलियां मूसेवाला के शरीर के आर-पार हो गई थीं, जबकि एक सिर की हड्डी में जा फंसी थी। हमलावरों ने करीब 30 राउंड फायर किए थे। 

मनासा जिला अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान मूसेवाला के शरीर पर दो दर्जन गोलियों के घाव मिले। रिपोर्ट के मुातबिक अत्यधिक खून बहने से उनकी मौत हुई थी। वहीं, आंतरिक अंगों में चोटों की भी पुष्टि हुई है।  

बताया गया कि पोस्टमार्टम के बाद विसरा के नमूने सुरक्षित रख लिए गए हैं और आगे की जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। हालांकि, अस्पताल ने पोस्टमार्टम के नतीजों को पुलिस के साथ शेयर नहीं किया है।

मृतक सिद्धू मूसेवाला का परिवार पोस्टमार्टम न कराने की जिद पर अड़ा हुआ था। परिवार मांग कर रहा था कि हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के जज की अगुवाई में कराई जाए और इसके लिए एनआईए-सीबीआई की मदद ली जाए।

परिजनों ने सवाल उठाया कि जब खतरे की आशंका थी तो सुरक्षा हटाने की लिस्ट को क्यों सार्वजनिक किया गया था? इस मामले के आरोपियों पर कार्रवाई की जाए। हालांकि, बाद में समझाइश और आश्वासन के बाद परिवार मृतक के पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गया था।


बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में न्यायिक आयोग के गठन का ऐलान कर दिया है। 

पुलिस का भी एक्शन तेज

दूसरी तरफ, राज्य सरकार के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   

पंजाब पुलिस ने सोमवार को ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में उत्तराखंड से पांच संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। पांचों उत्तराखंड के चमोली जिले में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे जा रहे थे। मुखबिर से इनपुट मिलने के बाद हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनकी मूसेवाला हत्याकांड में क्या भूमिका थी?

बता दें कि पंजाब के मानसा जिले में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने 28 साल के मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला  की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। पंजाब की भगवंत मान  सरकार ने एक दिन पहले यानी शनिवार को मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती की थी और दूसरे दिन ही यह घटना हो गई। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER