- भारत,
- 21-Oct-2020 02:36 PM IST
मध्य प्रदेश के बालाघाट से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। युवक की बहादुरी ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया। दरअसल बालाघाट के एक रिहायशी इलाके में स्थित पेट्रोल पंप पर एक गाड़ी में डीजल भरवाते ही भयानक आग लग गई। पेट्रोल पंप पर आग लगने की वजह से वहां और आसपास के इलाकों में भारी तबाही मच सकती थी। पेट्रोल पंप के पास ही काम करने वाले एक युवक ने जैसे ही गाड़ी में आग लगने की घटना देखी वो वहां पहुंचा और बिना अपनी जान की परवाह किए हुए गाड़ी को धक्का मारकर पेट्रोल पंप से दूर ले गया ताकि वहां आग ना फैले।आसपास के लोग जहां घटना का फोटो ले रहे थे और वीडियो बना रहे थे वहीं मुकेश कटरे नाम का युवक भागता हुआ आया और कार को धकेल कर पेट्रोल पंप से कुछ दूर ले गया। इससे बड़ा हादसा टल गया। अब युवक के इस साहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कई लोगों की जान बचाने वाले मुकेश कटरे ने कहा मेरी पास में ही दुकान है और मैंने कार को जलते हुए देख लिया था। मुकेश दौड़कर कार के पास गया और वह स्टीयरिंग की चाबी घुमाकर जलती हुई कार को कुछ दूर तक धकेलता रहा ताकि पेट्रोल पंप पर आग न लग जाए।
