Vikrant Shekhawat : Mar 02, 2020, 04:39 PM
जयपुर। राजस्थान के निर्दलीय विधायक ने कहा, आजादी के बाद जोधपुर संभाग से एक भी भील-मीणा समुदाय का व्यक्ति आईएएस नहीं बना। निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने शून्यकाल में मामला उठाया । आजादी से पहले भील मीणा रेजिमेंट थी, लेकिन आजादी के बाद ये समुदाय लगातार पिछड़ रहा है। संयम लोढ़ा ने कहा कि भील, मीणा, गमेती, गरासिया समुदाय लगातार उपेक्षित हुआ है। सरकारी नौकरियों में इन समुदायों की भागीदारी नहीं है। आजादी के बाद जोधपुर संभाग से एक भी भील-मीणा समुदाय का व्यक्ति आईएएस नहीं बना।निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने इन्हीं सब मुद्दों को उठाते हुए जोधपुर संभाग के आदिवासियों के लिए अलग से बोर्ड बनाने की मांग रखी है। हालांकि इस मांग पर सत्तापक्ष की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया, लेकिन आने वाले दिनो में यह मुद्दा तूल पकड़ेगा।