NEET PG Counselling 2021 / नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड की पंजीकरण प्रक्रिया आज से, यहां जानें कब क्या होगा?

Zoom News : Jan 12, 2022, 03:26 PM
नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के लिए पहले राउंड की पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी बुधवार, 12 जनवरी, 2022 से शुरू हो गई है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने काउंसलिग का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। पहले राउंड के काउंसलिग की प्रक्रिया 12 जनवरी, 2022 से लेकर 28 जनवरी, 2022 तक चलेगी। हालांकि, पहले राडंड की पंजीकरण प्रक्रिया 17 जनवरी को समाप्त हो जाएगी।

इसके बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने नीट पीजी 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया 12 जनवरी, 2022 से शुरू होने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने महीनों तक चली सुनवाई के बाद नीट पीजी काउंसलिंग को शुरू करने का आदेश दिया था।

चार राउंड में होगी काउंसलिंग

एमसीसी द्वारा इस सत्र से अखिल भारतीय कोटा की 50 फीसदी सीटों के लिए नीट काउंसलिंग के कुल चार राउंड आयोजित किए जाएंगे। यह एआईक्यू राउंड-1, एआईक्यू राउंड-2, एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी के अनुसार आयोजित की जाएगी। इससे पहले तक एमसीसी केवल दो राउंड का आयोजन करती थी और रिक्त बची सीटों को राज्य कोटे में स्थानांतरित कर देती थी। इस कारण कई छात्र प्रवेश से वंचित रह जाते थे। अब चार राउंड की काउंसलिंग से कई छात्रों को राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है। 

इन सीटों के लिए होगी काउंसलिंग

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से नीट पीजी काउंसलिंग 2021 की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर ही आयोजित की जाएगी। एमसीसी द्वारा कुल 4 राउंड की काउंसलिंग के माध्यम से योग्य छात्रों को अखिल भारतीय कोटा, डीम्ड, केंद्रीय विश्वविद्यालय और एएफएमएस (एमडी/ एमएस/ डिप्लोमा/ पीजी डीएनबी) की सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।  

ये है काउंसलिग का पूरा शेड्यूल

  1. नीट पीजी काउंसलिंग 2021 राउंड-1 का आयोजन : 12 से 28 जनवरी, 2022
  2. नीट पीजी काउंसलिंग 2021 राउंड-2 का आयोजन : 03 से 19 फरवरी, 2022
  3. नीट पीजी काउंसलिंग 2021 मॉप-अप राउंड  का आयोजन : 22 फरवरी से 03 मार्च, 2022
  4. नीट पीजी काउंसलिंग 2021 स्ट्रे वेकेंसी राउंड का आयोजन : सीटों के रिक्त रहने पर तारीखें घोषित की जाएंगी।
नीट पीजी काउंसलिग 2021 के कुछ जरूरी नियम

  1. अखिल भारतीय कोटा की 50 फीसदी सीटों पर नीट पीजी काउंसलिंग 2021 कुल  4 राउंड एआईक्यू राउंड-1, एआईक्यू राउंड-2, एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी के अनुसार आयोजित होगी।
  2. दो राउंड की काउंसलिग पूरी होने के बाद रिक्त सीटों को एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी के माध्यम से भरा जाएगा।
  3. छात्रों को काउंसलिंग में नए (फ्रेश) पंजीकरण  की सुविधा केवल पहले तीन राउंड में ही मिलेगी। 
  4. छात्रों को सीट अपग्रेड करने का मौका केवल पहले राउंड में ही दिया जाएगा।
  5. जो भी उम्मीदवार पहले दो राउंड या इसके बाद की काउंसलिंग में सीट को ज्वाइन कर चुके हैं, उन्हें सीट छोड़ने या अगली काउंसलिंग में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
 इन दस्तावेजों को रखें तैयार

  1. नीट का प्रवेश पत्र
  2. नीट के स्कोर रैंक के साथ नीट 2021 का स्कोर कार्ड
  3. आयु के प्रमाण के लिए कक्षा 10वीं की मार्कशीट।
  4. 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  5. एक वैध पहचान पत्र - जैसे आधार, वोटर आईडी आदि
  6. एमसीसी का अलॉटमेंट सर्टिफिकेट
  7. एमबीबीएस की मार्कशीट
  8. एमबीबीएस की डिग्री सर्टिफिकेट
  9. इंटर्नशिप सर्टिफिकेट
  10. जाति पहचान पत्र (अगर लागू हो तब)
  11. दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
कैसे करें पंजीकरण?

छात्र नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए अपना पंजीकरण  कर सकते हैं।

  1. छात्र सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे न्यूज एंड इवेंट के सेक्शन में जाएं।
  3. यहां दिखाई दे रहे नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के लिए पंजीकरण  से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आप एक नए पेज पर चले जाएंगे।
  5. अब जरूरी जानकारी को दर्ज करें और अपना पंजीकरण  करें।
  6. अब अपने आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
  7. अब पंजीकरण  के लिए मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर के आवेदन पत्र भरें।
  8. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  9. आगे की जरूरत के लिए अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER