- भारत,
- 20-Jun-2025 01:09 PM IST
Share Market News: जहां एक ओर मिडिल ईस्ट के दो देशों—ईरान और इजराइल—के बीच युद्ध की आशंका ने वैश्विक बाजारों में तनाव बढ़ा रखा है, वहीं दूसरी ओर भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को निवेशकों की झोली खुशियों से भर दी। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन, बाजार ने सिर्फ 76 मिनट में जबरदस्त तेजी दिखाई और करोड़ों रुपये की कमाई करवा दी।
रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार
बीएसई सेंसेक्स ने सपाट शुरुआत के बाद कुछ ही देर में 750 अंक की छलांग लगाई और 81,651.30 के स्तर को छू लिया। एनएसई निफ्टी भी पीछे नहीं रहा और ऐतिहासिक 25,000 के आंकड़े को पार कर गया। ग्लोबल अनिश्चितता और मिडिल ईस्ट में तनाव के बावजूद भारतीय निवेशकों की जबरदस्त भागीदारी ने बाजार को ऊपर की ओर धकेला।
किन सेक्टर्स ने दिखाई दमदार चाल?
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी रियल्टी सबसे अधिक 1.40% की तेजी के साथ चमका। उसके बाद PSU बैंक में 1.11% का उछाल देखा गया। मिडकैप 100, एनर्जी, मेटल, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटो, FMCG और बैंकिंग सेक्टर्स में भी हल्की तेजी रही। स्मॉलकैप 100 में 0.50% और फार्मा व प्राइवेट बैंक इंडेक्स में मामूली लाभ रहा। वहीं, आईटी इंडेक्स लगभग स्थिर रहा और 0.05% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।
घटती अनिश्चितता: VIX में गिरावट
इंडिया VIX, जो मार्केट वोलाटिलिटी का संकेतक है, 4.42% गिरकर 13.63 पर आ गया। इसका सीधा मतलब है कि बाजार में निवेशकों की घबराहट कम हो रही है और स्थिरता की उम्मीद बढ़ रही है।
आरबीआई के फैसले से सरकारी कंपनियों को फायदा
IREDA, PFC, REC, HUDCO और IRFC जैसे सरकारी प्रोजेक्ट फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में 4% तक की तेजी देखी गई। यह उछाल आरबीआई के प्रोजेक्ट फाइनेंस से जुड़े नए नियमों के चलते आया। आरबीआई ने कमर्शियल रियल एस्टेट के लिए बैंकों पर जनरल प्रोविजनिंग को बढ़ाकर 1.25% कर दिया है, जबकि रेजिडेंशियल हाउसिंग और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए यह 1% तय किया गया है।
मारन परिवार में मतभेद: Sun TV को झटका
इस तेजी के माहौल में एक नकारात्मक खबर भी आई। Sun TV के शेयर 4% टूट गए। कारण था कंपनी के प्रमोटर परिवार में आपसी झगड़ा। दयानिधि मारन ने अपने भाई और चेयरमैन कलानिधि मारन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए लीगल नोटिस भेजा है। इससे कंपनी में निवेशकों का भरोसा डगमगा गया।
किन स्टॉक्स ने कराया मुनाफा?
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), SBI, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और मारुति ने सबसे अधिक लाभ दिया। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक को नुकसान उठाना पड़ा।
वैश्विक और कच्चे तेल का असर
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का KOSPI, जापान का Nikkei 225, चीन का Shanghai Composite और हांगकांग का Hang Seng भी फायदे में रहे। वहीं अमेरिकी बाजार गुरुवार को जूनटीन्थ अवकाश के चलते बंद रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 2.45% गिरकर 76.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जिससे महंगाई पर नियंत्रण की उम्मीद जगी।
एफआईआई और डीआईआई की भारी खरीदारी
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 934.62 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 605.97 करोड़ रुपये की खरीदारी की। इससे साफ है कि भारतीय बाजार में निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है।