Asia Cup / इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए है एशिया कप में सबसे ज्यादा रन, 2 धाकड़ भारतीय शामिल

Zoom News : Aug 10, 2022, 11:10 AM
Asia Cup: एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी. भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया है. वहीं, श्रीलंका ने पांच बार और पाकिस्तान टीम दो बार एशिया कप जीतने में सफल रही है. इस बार एशिया की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है. आज हम अपनी रिपोर्ट में आपको बतान जा रहे हैं. उन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. लिस्ट में दो धाकड़ भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं. 

1. एशिया कप (Asia Cup) में सबसे ज्यादा श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने बनाए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 25 मैच खेलते हुए 53 की शानदार औसत से 1,220 रन बनाए हैं. श्रीलंका को खिताब दिलाने में उनका अहम योगदान रहा है. 

2. श्रीलंका (Sri Lanka) के धाकड़ कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) ने एशिया कप के 23 मैचों में 1075 रन बनाए हैं. वह एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. 

3. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एशिया कप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाल बल्लेबाज हैं. उन्होंने 23 मैचों में 971 रन बनाए हैं. रन बनाने के अलावा सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में 17 विकेट भी हासिल किए हैं. 

4.शोएब मलिक (Shoaib Malik) सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में एकमात्र शामिल बल्लेबाज हैं. उन्होंने एशिया कप के 21 मैचों में 907 रन बनाए हैं. 

5.भारत को मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2018 का एशिया कप खिताब जीता था. रोहित शर्मा ने एशिया कप के 27 मैचों में 883 रन बनाए हैं. 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER