Tata Group / टाटा की ये कंपनी देगी 775% का डिविडेंड, ऐसे मिलेगा बंपर फायदा

Vikrant Shekhawat : May 22, 2024, 07:56 AM
Tata Group: शेयर बाजार में टाटा ग्रुप के शेयरों को निवेश के तौर पर सबसे सेफ माना जाता है. अक्सर शेयर बाजार के जानकर यह कहते भी हैं कि लॉन्ग टर्म में अगर कोई शेयर अच्छी कमाई करा सकते हैं, वो टाटा ग्रुप के शेयर हैं. ये बात सही भी है. टाटा ग्रुप के तमाम पुराने शेयरों की हिस्ट्री को खंगालकर देख लीजिए, उनमें आपको कई हजार गुना का रिटर्न देखने को मिल जाएगा. आज हम बात टाटा ग्रुप के शेयरों के रिटर्न की नहीं करने वाले हैं. बल्कि आज हम टाटा ग्रुप की कंपनियों की ओर से अपने शेयरहोल्डर्स को दिए जाने वाले डिविडेंड पर चर्चा करने जा रहे हैं.

इसका कारण है टाटा ग्रुप की वो कंपनी जो अपने शेयरहोल्डर्स को 50, 100, 200 या 500 फीसदी नहीं बल्कि पूरे 775 फीसदी का डिविडेंड देने जा रही है. टाटा ग्रुप की इस कंपनी का नाम टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स है. वैसे मंगलवार को कंपनी का शेयर फ्लैट कारोबार करके बंद हुआ है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अपने शेयर होल्डर्स को कितने रुपए डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

775 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान

नमक से लेकर चाय और पानी से लेकर कॉफी बेचने वाली टाटा ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अपने निवेशकों को मोटा डिविडेंड देने जा रही है. ये डिविडेंड 775 फीसदी का है. जानकारी के अनुसार टाटा ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एक रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 7.75 रुपए डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया है.

कंपनी की ओर से डिविडेंड देने की रिकॉर्ड डेट 24 मई रखी है. अगर बीते सालों की बात करें तो कंपनी ने पांच सालों में अपने डिविडेंड में इजाफा ही किया है. साल 2023 में कंपनी की ओर से 8.45 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था. जबकि 2022 में ये आंकड़ा 6.05 रुपए प्रति शेयर देखने को मिला था. 2021 में कंपनी ने निवेशकों को 4.05 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया था. वहीं साल 2020 में कंपनी ने निवेशकों को 2.7 रुपए डिविडेंड दिया था.

कितने रुपए पर बंद हुआ कंपनी का शेयर

अगर बात मंगलवार की करें तो कंपनी का शेयर फ्लैट लेवल पर बंद हुआ. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 1094.30 रुपए पर बंद हुआ. जबकि कंपनी का शेयर 1099.95 रुपए पर ओपन हुआ था. यही कंपनी का पूरे दिन का हाई लेवल भी था. वैसे 7 मार्च को कंपनी का शेयर 1,269.60 रुपए के साथ 52 हफ्तों के हाई पर भी पहुंच गया था. जबकि पिछले साल 22 मई को कंपनी का शेयर 760.20 रुपए के 52 हफ्तों के लो पर था. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर में बीते एक वर्ष में 44 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.

पांच साल में कंपनी कितना दे चुकी है रिटर्न

  • अगर बीते एक हफ्ते की बात करें तो कंपनी ने निवेशकों को 0.58 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • वहीं बीते एक महीने में कंपनी का शेयर एनएसई पर 6.66 फीसदी का गोता लगा चुका है.
  • बीते 6 महीने में टाटा कंज्यूमर के शेयर ने निवेशकों को एनएसई पर 17.75 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • मौजूदा साल की बात करें तो टाटा कंज्यूमर के शेयर ने निवेशकों को 1.19 फीसदी की मामूली कमाई कराई है.
  • बीते पांच साल में टाटा कंज्यूमर के शेयर में 365.30 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER