IPL 2020 / इस बार टूट सकता है आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, अमित मिश्रा रेस में सबसे आगे

News18 : Sep 18, 2020, 09:52 AM
Delhi: आईपीएल में हर साल दर्जनों रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। इस बार भी कई रिकॉर्ड पर खिलाड़ियों की नजर रहेगी। 39 साल के अमित मिश्रा (Amit Mishra) आईपीएल के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के रेस में सबसे आगे है। पिछले 12 साल में अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को नचाने वाले मिश्रा इस बार दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के लिए खेलेंगे। मिश्रा का आईपीएल में जलवा रहा है। कप्तान के वो सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ रहे हैं। हर मुश्किल घड़ी में वो संकट मोचन के तौर पर सामने आए हैं। इस बार अमित मिश्रा के पास मौका होगा आईपीएल के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का।आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लशित मलिंगा के नाम है। उन्होंने 122 मैचों में सबसे ज्यादा 170 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में अमित मिश्रा दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 147 मैचों में 157 विकेट लिए हैं। यानी मिश्रा सबसे ज्यादा विकेट के रिकॉर्ड से सिर्फ 13 विकेट दूर है। इस बार मलिंगा आईपीएल में नहीं खेलेंगे। ऐसे में मिश्रा के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका होगा। 

अमित मिश्रा की गिनती आईपीएल में सबसे कामयाब और सबसे असरदार गेंदबाजों में होती है। मिश्रा ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 3 बार हैट्रिक ली है। सबसे पहले उन्होंने ये कारनामा साल 2008 में दिल्ली के लिए किया था। इसके बाद 2011 में मिश्रा ने डेक्कन चार्जर्स के लिए हैट्रिक ली थी। तीसरी बार अमित मिश्रा को हैट्रिक साल 2013 में मिली थी। उस वक्त भी वो हैदराबाद के लिए खेल रहे थे।

अमित मिश्रा ने एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। उन्होंने साल 2008 में दिल्ली के खेलते हुए चार्जर्स के खिलाफ 4 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

अमित मिश्रा ने एक पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा भी चार बार किया है। उन्होंने पारी में 4 विकेट साल 2008, 2011, 2013 और 2016 में लिए हैं। इस बार भी अमित मिश्रा से क्रिकेट प्रेमियों को बड़े रिकॉर्ड की उम्मीद रहेगी। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER