देश / यूपी में किसानों की महापंचायत शुरू; वरुण गांधी बोले- किसानों का दर्द समझने की ज़रूरत

Zoom News : Sep 05, 2021, 04:30 PM
लखनऊ: मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत (खगेो के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। उधर, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वरुण गांधी ने महापंचायत का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि हमें किसानों का दर्द समझना होगा।

वरुण गांधी ने ट्वीट किया, 'मुजफ्फरनगर में लाखों किसान आज प्रदर्शन में शामिल हुए। वे हमारे ही लोग हैं। हमें उनके साथ सम्मानपूर्वक रवैया अपनाते हुए बातचीत करने की जरूरत है। उनका दर्द समझने की जरूरत है। उनके दृष्टिकोण हमें जमीनी हालात समझने में मदद करते हैं।'

जयंत चौधरी ने की वरुण गांधी की तारीफ

वरुण गांधी के बयान को लेकर जयंत चौधरी ने ट्वीट किया, 'वरुण भाई ने जो कहा वह स्वागत योग्य है लेकिन खुर्जा (उत्तर प्रदेश) से बीजेपी विधायक जो कह रहे हैं उसे भी देखिए। गंभीर जांच की आवश्यकता है। कम से कम विजेंद्र को अपनी आंखों की जांच जरूर करानी चाहिए। या फिर वह जो बयान दे रहे हैं उसे अपनी किसी विधानसभा में जाकर लोगों के बीच ही दोहरा दें।'

महापंचायत में मोदी-योगी के खिलाफ नारेबाजी

किसान महापंचायत के मंच पर मौजूद अभिमन्यु कुमार ने कहा, 'मुजफ्फरनगर में 2011 में बीजेपी की साजिश सफल हो गई थी। हमारे किसानों को धर्म और जाति के नाम पर बांट लिया था। बीजेपी और आरएसएस के अच्छे दिन और इस देश के किसानों के बुरे दिन शुरू हो गए थे।' इस बयान के बाद अभिमन्यु कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारे लगाए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER