Telangana News / तेलंगाना में निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम का हिस्सा गिरने से तीन लोगों की मौत और कई घायल

Zoom News : Nov 20, 2023, 04:45 PM
Telangana News: तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के मोइनाबाद गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। यह बन रहे एक स्टेडियम का एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है। इसके साथ ही यहां 10 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। गहय्लों को अस्पताल भेजा गया है, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रहा रही है। फ़िलहाल मौके पर बचाव अभियान चल रहा है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा जब हुआ तब वहां लगभग 14 मजदूर काम कर रहे थे। मृतक मजदूर बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। वहीं हादसे के कारणों का अभी पता नहीं लगा है, लेकिन कहा जा रहा अहि कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा था। इसी वजह से यह दुखद हादसा हुआ है।

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER