- भारत,
- 01-Nov-2019 02:38 PM IST
- (, अपडेटेड 06-Nov-2019 03:00 PM IST)
जयपुर | निकाय चुनावों को लेकर बीजेपी ने आरएलपी से गठबंधन करने को इनकार कर दिया है। कांग्रेस ने अपने गठबंधनों को लेकर कोई बात नहीं कही है। इस बीच मौजूदा सरकार द्वारा राज्य टोल नाकों पर निजी वाहनों से पुन: वसूली शुरू करने को लेकर जारी किए गए नोटिफिकेशन पर प्रदेशभर में चर्चा है। क्या निकाय चुनावों में कांग्रेस सरकार का यह कदम उसके लिए भारी नहीं पड़ेगा? अधूरे-उखड़े राजमार्गों पर निजी वाहनों से टोल वसूली शुरू हो गई है। बूंदी-बिजौलिया स्टेट हाईवे पर 50 किमी लंबी सीसी सड़क बनवा दी गई, लेकिन भीमलत घाटी क्षेत्र में डेढ़ किमी सड़क का काम अधूरा पड़ा है।स्टेट हाईवे पर दो स्थानों बूंदी के पास दौलतपुरा अाैर रामपुरा बिजौलिया के पास टोल नाकों पर निजी वाहनों से टोल वसूली शुरू हो गई। लोगों ने कहा कि सड़क पूरी होने से पहले ही टोल वसूली की जा रही है। अभी भीमलत वनक्षेत्र के बीजा का खाळ पर पुलिया बन रही है। भीमलत घाटी क्षेत्र में वन विभाग की आपत्ति से डेढ़ किमी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया।सड़क के दोनों तरफ की पटरी को भी लेवल नहीं कियानिर्माण कंपनी ने सड़क के दोनों तरफ की पटरी को भी लेवल पर नहीं किया है, जिससे वाहन चालक परेशान हाे रहे हैं। सड़क पर अभी बीच में सफेद लाइनिंग की जा रही है। दोनों किनारों पर लाइनिंग नहीं होने से रात्रि में वाहन चालकों को सड़क की चौड़ाई का अंदाजा नहीं लग पाता। दुर्घटना की आशंका रहती है।