- भारत,
- 21-May-2025 09:29 AM IST
Donald Trump News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली "गोल्डन डोम" के निर्माण की घोषणा कर भू-राजनीतिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है। इजरायल की प्रसिद्ध ‘आयरन डोम’ प्रणाली से प्रेरित यह परियोजना अमेरिका को अंतरिक्ष आधारित सुरक्षा कवच प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है। इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए $175 बिलियन की लागत निर्धारित की गई है, जिसमें से प्रारंभिक $25 बिलियन का बजट प्रस्ताव कांग्रेस में पेश किया गया है।
अंतरिक्ष से दुश्मनों पर निगरानी
गोल्डन डोम, एक उपग्रह-आधारित मिसाइल रक्षा प्रणाली होगी, जो अमेरिकी सीमाओं पर मंडरा रहे विदेशी खतरों को अंतरिक्ष से ही पहचान कर उनका नाश कर सकेगी। इस प्रणाली के तहत ऐसे उन्नत हथियार और सेंसर्स विकसित किए जाएंगे, जो दुश्मनों की मिसाइलों को उड़ान के दौरान ही लक्ष्यभेद कर सकते हैं।
ट्रंप ने घोषणा करते हुए कहा, "यह सिर्फ एक रक्षा प्रणाली नहीं है, यह अमेरिका की संप्रभुता की सुरक्षा की नई परिभाषा होगी। हमने जनता से जो वादा किया था — एक अत्याधुनिक, अभेद्य सुरक्षा कवच — उसे पूरा करने का समय आ गया है।"
रोनाल्ड रीगन की अधूरी कल्पना को मिलेगी नई उड़ान
ट्रंप ने अपने संबोधन में अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का भी ज़िक्र किया, जिन्होंने 1980 के दशक में ‘स्टार वार्स’ के नाम से एक स्पेस-बेस्ड डिफेंस सिस्टम की कल्पना की थी। लेकिन उस समय की तकनीकी सीमाएं इस विचार को साकार नहीं कर सकीं। ट्रंप ने कहा कि अब तकनीक तैयार है, संसाधन मौजूद हैं, और अमेरिका को इस दिशा में अगुवाई करनी चाहिए।
“रीगन का सपना था कि अमेरिका ऐसी प्रणाली बनाए जो किसी भी मिसाइल हमले को हवा में ही खत्म कर दे। अब समय आ गया है कि हम उस सपने को साकार करें। गोल्डन डोम वही ऐतिहासिक पहल है,” ट्रंप ने कहा।
कनाडा ने भी दिखाई दिलचस्पी
अमेरिका की इस रक्षा परियोजना में कनाडा ने भी गहरी रुचि दिखाई है। कनाडा ने संकेत दिए हैं कि वह इस प्रोजेक्ट में तकनीकी और रणनीतिक सहयोग कर सकता है। यदि यह साझेदारी आकार लेती है, तो यह अमेरिका-कनाडा रक्षा सहयोग को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा।
ट्रंप का दृष्टिकोण और भविष्य की सेना
मार्च में दिए एक बयान में ट्रंप ने कहा था कि उनका उद्देश्य भविष्य की सबसे शक्तिशाली सेना की नींव रखना है। गोल्डन डोम इसी दृष्टिकोण का परिणाम है। उन्होंने कहा, "मेरे कार्यकाल के अंत तक यह प्रणाली कार्यान्वित हो जाएगी और अमेरिका को दुश्मनों के हर हमले से पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी।"
