मोबाइल-टेक / Umidigi Bison X10 स्मार्टफोन सीरीज़ लॉन्च, जानें कीमत

Zoom News : Sep 24, 2021, 11:53 AM
Umidigi Bison X10 और Umidigi Bison X10 Pro को कंपनी के लेटेस्ट रग्ड स्मार्टफोन्स के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह दोनों ही स्मार्टफोन काफी-हद तक एक-दूसरे के समान है। दोनों ही फोन में एक-जैसा डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा, दोनों ही फोन में मीडियाटेक हीलियो जी60 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, फोन की बैटरी 6,150 एमएएच की है। फोन की सेल 11 अक्टूबर से शुरू होगी। प्रो वेरिएंट में आपको Infrared Thermometer 3.0 सेंसर मिलेगा। इस सेंसर की मदद से यूज़र बिना किसी शख्स को छूए उसका बॉडी टेम्परेचर माप सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी के दौरान इस तरह के फीचर यूज़र्स के लिए काफी लाभदायक होते हैं।
 
Umidigi Bison X10 and Umidigi Bison X10 Pro Price and Availability
Umidigi Bison X10 सीरीज़ की कीमत $119.99 (लगभग 8,846 रुपये) है। जैसे कि हमने बताया इस फोन की सेल 11 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसे AliExpress के माध्यम से खरीद सकते हैं।
 
Umidigi Bison X10 and Umidigi Bison X10 Pro Specification
Umidigi Bison X10 और Umidigi Bison X10 Pro दोनों फोन Stock Android 11 पर चलते हैं। वहीं, दोनों ही फोन में 6.53 इंच फुल स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, यह दोनों ही फोन मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB तक LPDDR4X रैम आती है। अंतर की बात करें, तो  Umidigi Bison X10 फोन में 64GB स्टोरेज मौजूद है, जबकि प्रो वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Umidigi Bison X10 और Umidigi Bison X10 Pro स्मार्टफोन में कंपनी ने 6150mAh की बैटरी दी है। इसके अलावा, यह फोन IP68 & IP69K Rating, MIL-STD-810G रेटेड हैं, जो कि फोन को वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ और शॉकप्रूफ बनाते हैं।

इसके अलावा, प्रो वेरिएंट फोन में Infrared Thermometer 3.0 सेंसर है, जो कि बिना किसी शख्स को छूए उसका बॉडी टेम्परेचर मापने में मदद करता है। कोरोना वायरस महामारी के दौरान इस तरह के फीचर यूज़र्स के लिए काफी लाभदायक होते हैं। इसमें NFC सपोर्ट मौजूद है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER