देश / कोरोना के नये स्ट्रेन के बीच, भारत और ब्रिटेन के बीच 8 जनवरी से चलेंगी फ्लाइट

Zoom News : Jan 01, 2021, 08:26 PM
नई दिल्ली: भारत और ब्रिटेन के बीच 8 जनवरी से सशर्त फ्लाइट चलेंगी। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी से 23 जनवरी तक दोनों देशों के बीच परिचालन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए केवल 15 उड़ानें प्रति सप्ताह तक सीमित होगा।

नागर विमानन मंत्रालय ने ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन आने के बाद यूरोपीय देश और भारत के बीच विमानों की आवाजाही 23 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक स्थगित कर दी थी। इसे फिर बढ़ाकर 7 जनवरी कर दिया गया।

बता दें कि देश में अब तक 29 लोग कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित हुए हैं। सभी 23 दिसंबर से पहले कुछ दिनों के भीतर ब्रिटेन से लौटे हैं।

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की थी कि वे सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ का हिस्सा होंगे, जो नौ से 22 दिसम्बर के बीच भारत पहुंचे और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ से ही कोरोना के नए स्ट्रेन का पता चलता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER