- भारत,
- 19-Aug-2021 09:19 AM IST
नई दिल्ली: केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है वाहन स्क्रैपेज नीति सभी पक्षधारकों और देश के लिए लाभदायक है। कल नई दिल्ली में इससे संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में मीडिया को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि इस नीति से वायु प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी जो कि सभी के लिए चिंता का प्रमुख विषय है। उन्होंने कहा कि स्क्रैपेज नीति से ऑटोमोबाइल क्षेत्र की वृद्धि में तेजी आएगी और इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। श्री गडकरी ने कहा कि सरकार देश के प्रत्येक जिले में कम से एक स्क्रैपिंग केन्द्र और फिटनेस केन्द्र बनाना चाहती है लेकिन बड़े शहरों में ऐसे कई केन्द्र खोले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों से युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 अगस्त को गुजरात में निवेशक शिखर बैठक के दौरान राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल स्क्रैपेज नीति की शुरुआत की थी और कहा था कि इस नीति से ऑटो क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी और नए भारत के निर्माण में मदद मिलेगी।
