IND vs ENG / T20 WC में विराट की खास 'सेंचुरी', ऐसा करने वाले महज तीसरे बल्लेबाज

Vikrant Shekhawat : Nov 10, 2022, 03:27 PM
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में भारत की ओर से विराट कोहली ने 50 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने 40 गेंदों पर 50 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का निकला। विराट कोहली ने इस पारी के दौरान टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 100 चौकों का आंकड़ा पार कर लिया। दुनिया में उनसे पहले दो ही बल्लेबाज ऐसा कर पाए हैं और दोनों ही श्रीलंका से हैं। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके महेला जयवर्धने के नाम दर्ज हैं। जयवर्धने ने 31 पारियों में 111 चौके लगाए हैं। वहीं विराट कोहली अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। विराट कोहली के खाते में 25 पारियों में अब 103 चौके हो गए हैं।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान हैं, जिन्होंने 34 पारियों में 101 चौके लगाए हैं। लिस्ट में चौथे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा के खाते में 91 चौके हैं। वहीं 86 चौकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पांचवें नंबर पर हैं। भारत की पारी की बात करें तो भारत ने टॉस गंवाया और पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए।

भारत के बेस्ट स्कोरर रहे हार्दिक पांड्या, जिन्होंने 33 गेंद पर 63 रन बनाए। हार्दिक और विराट की पारियों के दम पर भारत ने यह स्कोर खड़ा किया। वहीं कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर रंग में नजर नहीं आए और 28 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है और जो भी टीम भारत और इंग्लैंड में से यह मैच जीतेगी वह 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER