मोबाइल-टेक / 6GB रैम के साथ Vivo Y20T भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Zoom News : Oct 12, 2021, 12:04 PM
Vivo Y20T स्मार्टफोन को सोमवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Vivo Y सीरीज़ क यह नया फोन चीनी कंपनी की Extended RAM 2.0 टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है और इसमें साइड-माउंटेडिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में दो कलर ऑप्शन और सिंगल कॉन्फिग्रेशन मिलता है। इसके अलावा, फोन AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी व फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।  
 
Vivo Y20T price in India, availability
Vivo Y20T की कीमत 15,490 रुपये है, जो कि फोन के सिंगल 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है। यह फोन Obsidian Black और Purist Blue कलर ऑप्शन में आता है। इस फोन को Vivo India E-store, Amazon, Flipkart, Paytm, Tata Cliq, Bajaj Finserv EMI Store और अन्य रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीदा जा सकता है।

Vivo कंपनी ई-स्टोर पर Bajaj Finserv के साथ 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई दे रही है। अन्य ऑनलाइन ऑफर्स की बात करें, तो Flipkart, Amazon, Paytm और Tata Cliq फोन पर छह महीने तक की नो-कॉस्ट एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
 
Vivo Y20T specifications
डुअल-सिम वीवो वाई20टी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित FunTouch OS 11.1 पर काम करता है। इस फोन में 6.51 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ Halo FullView डिस्प्ले व सेल्फी के लिए नॉच मौजूद है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 1GB एक्सटेंडिड रैम मिलती है। फोन की स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। गेमर्स के लिए वीवो वाई20टी फोन Ultra Game Mode, Esports Mode, 4D Game Vibration और Game Picture-in-Picture व Multi Turbo 5.0 के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा में ऑरा स्क्रीन लाइट और पोट्रेट मोड मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, 4जी, ब्लूटूथ वी5 और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। यह फोन साइड-माउंटिड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आता है। फोन का डायमेंशन 164.41x76.32x8.41mm और भार 192 ग्राम है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER