Vikrant Shekhawat : Jan 15, 2020, 05:18 PM
जयपुर:राजस्थान में इस महीने होने वाले पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है। चुनाव जनवरी महीने की 17, 22, 29 तारीख को होने है। चुनावों से पहले लोग गांव के विकास को किस नजरिए से देखते है तथा वहां के क्या हाल है आइये जानते है।नांगल पुरोहितान जयपुर जिले की सबसे नजदिक की ग्राम पंचायत है, लेकिन इसके बावजुद यहां विकास के नाम पर कार्य धीमे ही दिखे, लोगो का कहना है की गांव में जो कार्य होने चाहिए थे वो अभी भी कोषों दूर है। नांगल पुरोहितान एक पुराना गांव है जहा की आबादी भी अच्छी खासी है, अगर बात करे विकास की तो यहां जनता को विकास के नाम पर बस बेवकुफ बनाया गया है। यहा की जनता बस एक ही मांग है की जो व्यक्ति गांव मे विकास करायेगा, हम उसी को अपना उम्मिदवार चुनैगे ।