PM Modi Birthday / जन्मदिन के मौके पर सुबह से शाम तक क्या करेंगे PM मोदी, ये है पूरा शेड्यूल

Zoom News : Sep 17, 2022, 08:59 AM
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आज जन्मदिन है. पीएम मोदी आज 72 साल के हो गए. इस मौके पर देश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहने वाला है. पीएम मोदी आज अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश का दौरा करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में चीतों को 70 साल के लंबे अंतराल के बाद फिर से बसाने के लिए छोड़ेंगे. ये चीते नामीबिया से भारत लाए गए हैं.

पीएम मोदी इसके बाद मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कराहल में स्व सहायता समूह (Self Help Group) के एक सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे और संबोधित भी करेंगे.

पीएम मोदी का MP दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9:40 बजे स्पेशल विमान से ग्वालियर लैंड करेंगे. इसके बाद सुबह 9:45 बजे पीएम मोदी कूनो राष्ट्रीय उद्यान के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री आज स्व सहायता समूह सम्मेलन में शामिल भी और इसके साथ ही स्व सहायता ग्रुप की महिलाओं से बातचीत भी करेंगे. आईए जानते हैं कि पीएम मोदी का आज दिनभर का पूरा कार्यक्रम क्या है.

पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल   

  • सुबह 9.40 बजे ग्वालियर लैंड करेंगे
  • सुबह 9.45 बजे कुनो राष्ट्रीय उद्यान के लिए प्रस्थान
  • सुबह 10:30 बजे कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता रिलीज प्लाइंट साइट-1 पर पहुंचेंगे
  • सुबह 10:30-10:35 बजे- चीतों को रिलीज करेंगे (लीवर खींचकर)
  • सुबह 10:35- 10:38 बजे- चीता रिलीज प्वाइंट साइट-2 की तरफ बढ़ेंगे
  • सुबह 10:38- 10:43 बजे- चीतों को रिलीज करेंगे (लीवर खींचकर)
  • सुबह 10:48 बजे - बातचीत करने वाली जगह पहुंचेंगे
  • सुबह 10:48-10:50 बजे- ग्रुप फोटोग्राफ होगा
  • सुबह 10:50 -11:10 बजे- चीता मित्र और चीता पुनर्वास प्रबंधन समूह के साथ बातचीत करेंगे
  • दोपहर 12 बजे कराहल स्टेडियम आगमन
  • दोपहर 12 से 12.14 बजे तक स्व सहायता समूह के प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी को देखेंगे
  • दोपहर 12.15 बजे मंच पर पहुंचेंगे
  • दोपहर 12.40 से 1.15 बजे तक मोदी का संबोधन होगा
  • दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान करेंगे
बीजेपी आयोजित कर रही 'सेवा पखवाड़ा'

पीएम मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) को लेकर आज से 2 अक्टूबर तक बीजेपी (BJP) ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ आयोजित कर रही है. इसके तहत वह रक्तदान शिविर लगाएगी, स्वच्छता अभियान चलाएगी और ‘‘विविधता में एकता’’ उत्सव मनाएगी. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि महात्मा गांधी की जयंती तक आयोजित होने वाले इस ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ का मुख्य उद्देश्य ‘‘गरीबों, शोषितों, वंचितों तक पहुंच सुनिश्चित करना और उनके जीवन में गुणात्मक सुधार लाना है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER