दुनिया / इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के बाहर क्यों हो रहे प्रदर्शन

Zee News : Sep 14, 2020, 08:00 AM
यरुशलम: इजराइल के हजारों लोगों ने यरुशलम में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के बाहर शनिवार को प्रदर्शन किए और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की। कोरोना वायरस महामारी से ठीक से नहीं निपट पाने के कारण भी लोगों में नेतन्याहू के प्रति नाराजगी है।


हर शनिवार को होता है प्रदर्शन

इजराइल में हर दिन कोरोना वायरस के रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं और आशंका है कि यहूदी नववर्ष से पहले इस हफ्ते यहां राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया जा सकता है। प्रदर्शनकारी पूरी गर्मियों में हर शनिवार को नेतन्याहू के आवास के बाहर प्रदर्शन करते आए हैं।


अराजकतावादी बताकर नेतन्याहू ने प्रदर्शनों को किया खारिज

ये प्रदर्शन नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले के विरोध में शुरू हुए थे, इसी के साथ कोरोना वायरस महामारी के कारण बने स्वास्थ्य संकट और उसके आर्थिक परिणामों को लेकर भी विरोध शुरू हो गए। पिछले शनिवार को पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था। नेतन्याहू ने प्रदर्शनकारियों को खास तवज्जो नहीं देते हुए उन्हें 'वामपंथी' और 'अराजकतावादी' बताया है।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER