Board Exam 2021 Cancel / रद्द होंगी CBSE की परीक्षाएं? पीएम मोदी ने बुलाई शिक्षा मंत्री के साथ आपात बैठक

Zoom News : Apr 14, 2021, 11:42 AM
MH: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लगातार CBSE की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग हो रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार दोपहर शिक्षा मंत्री और अन्य अधिकारियों के साथ अहम बैठक बुलाई है। दोपहर 12 बजे ये बैठक होनी है, जिसमें परीक्षाओं को लेकर फैसला हो सकता है। आपको बता दें कि देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच कई राज्य के मुख्यमंत्रियों, नेताओं ने परीक्षाओं को रद्द करने की अपील की थी। देश में करीब 30 लाख बच्चों को सीबीएसई की परीक्षाएं देनी हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीते दिन अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी मांग की थी। वहीं, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर चुके हैं।

बता दें कि कोरोना काल के बीच बच्चों की अधिकतर पढ़ाई ऑनलाइन तरीके से ही हुई थी, बीच में कोरोना के मामले घटने के बाद स्कूल खोले गए थे। लेकिन अब जब परीक्षा की बारी आई है, तब केस फिर से बढ़ने लगे हैं। कई राज्यों ने अपने यहां की बोर्ड परीक्षाओं को टाल दिया है। ऐसे में केंद्र पर CBSE की परीक्षाएं टालने का दबाव बन रहा था। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER