विदेश / भारत के गेहूं को वाया पाक ट्रांसपोर्ट करने के तालिबान के अनुरोध पर विचार करेंगे: इमरान

Zoom News : Nov 13, 2021, 12:43 PM
नई दिल्ली: तालिबान पर कब्जे के बाद अफगानिस्तान में बड़ा मानवीय संकट पैदा हो गया है. अफगानिस्तान में लाखों लोग भूख से जूझ रहे हैं. एक वक़्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है. बड़ा वर्ग भुखमरी का सामना कर रहा है. ऐसे में अफगानिस्तान के लोगों को मदद की ज़रूरत है. इस बीच भारतीय गेहूं भी अफगानिस्तान नहीं जा पा रहा है. इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे लेकर बयान दिया है.

इमरान खान ने कहा कि अफगानिस्तान में जो परिस्थितियां हैं, वो परेशान करने वाली हैं. वह भारतीय वाहनों को पाकिस्तान के जरिये रास्ता देने को लेकर विचार करेंगे, ताकि भारत से गेहूं अफगानिस्तान में पहुंच सके.

बताया जा रहा है कि इमरान खान ने ये आश्वासन अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुक्तकी को दिया है. आमिर खान मुक्तकी ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ इमरान खान से मुलाकात की थी. इस बैठक में अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा हुई. इसमें इमरान खान ने कहा कि क्षेत्रीय शांति के लिए अफगानिस्तान में स्थिरता होना बेहद ज़रूरी है. वह इसके लिए कोशिशें कर रहे हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER