- भारत,
- 28-Jul-2023 06:25 PM IST
Smartphone Yojana: राजस्थान की 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन बांटने की स्कीम 10 अगस्त को लॉन्च होगी। पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को 3 साल के मुफ्त इंटरनेट डाटा के साथ स्मार्टफोन मिलने लगेंगे। मोबाइल प्राप्त करने के लिए महिलाओं को महंगाई राहत शिविर की तर्ज पर बने कैंप में जाना होगा। शिविर में जाकर मोबाइल लेने के लिए 6 जोन से गुजरना होगा। वहां हर महिला लाभार्थी को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 6800 रुपए हाथों-हाथ उनके खाते में दिए जाएंगे। इन पैसों से वे मनचाहा फोन खरीद सकेंगी। स्मार्टफोन कैसे मिलेगा? पहले चरण में ये फोन किसे मिलेगा, किसे नहीं? कोई महंगा मोबाइल खरीदना चाहें तो क्या करना होगा? शिविर में 6 जोन कौनसे बनाए गए हैं, वहां क्या प्रोसेस होगी?इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना’ से जुड़े हर सवाल का जवाब…सबसे पहले एक नजर टाइमलाइन पर, कौनसी तारीख को क्या होगा?
- 28 जुलाई : 40 लाख लाभार्थियों की सूची फाइनल हो जाएगी
- 30 जुलाई : शिविर स्थल का चयन हो जाएगा।
- 1 से 6 अगस्त : शिविरों को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी।
- 7 से 9 अगस्त : शिविरों को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन, इनमें 10-10 लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरण किया जाएगा।
- 10 अगस्त : मुख्यमंत्री ‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना’ की लॉन्चिंग करेंगे। इसके बाद से हर जिले में लगे शिविर लाभार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे।
- LIVE प्रश्नोत्तरी भी रखी जाएगी, जिसमें प्रश्नों के सही जवाब देने पर इनाम भी रखे गए हैं।
- नुक्कड़ नाटक द्वारा राज्य सरकार की जन कल्याण की योजना की जानकारी मिलेगी।
- लाभार्थी को डिजिटल साक्षरता के लिए डिजिटल सखी बुकलेट का वितरण किया जाएगा।
- लाभार्थी से इंटरेक्शन कर उनके मोबाइल में राज्य सरकार की एप्लीकेशन डाउनलोड की जाएगी।
- अब इस स्कीम से जुड़े सवालों के जवाब जान लेते हैं....
- कलेक्टरों को हर ब्लॉक में एक शिविर का स्थान और शहरी क्षेत्र में 2 से 6 शिविरों के लिए जगह का चयन करना होगा।
- शिविरों में बारिश और धूप का ख्याल रखा जाएगा। खुले एरिया में टेंट लगाए जाएंगे।
- महंगाई राहत शिविरों की तर्ज पर इन्हें चलाया जाएगा। बस अंतर यही है कि मोबाइल बांटने के लिए लगे ये शिविर स्थायी होंगे।
