- भारत,
- 27-Jun-2025 11:34 AM IST
Asia Cup 2025: भारत की मेजबानी में होने वाला एशिया कप 2025 फिलहाल अनिश्चितताओं के साये में है। यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट इस साल सितंबर में प्रस्तावित है, लेकिन आयोजन से महज तीन महीने पहले तक इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं है। अगर यह टूर्नामेंट निर्धारित समय पर नहीं हो पाता, तो इसके आयोजन की संभावनाएं बेहद कम रह जाएंगी, क्योंकि इसके बाद सभी टीमों के पास पहले से ही व्यस्त शेड्यूल है।
पोस्टर से पाकिस्तान की गैरमौजूदगी पर विवादएशिया कप के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने हाल ही में एक प्रोमो पोस्टर जारी किया, जिसमें भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के टी20 कप्तानों को दिखाया गया, लेकिन पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधित्व नहीं था। यह बात सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई और सवाल उठने लगे कि क्या पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर है या उसे जानबूझकर नजरअंदाज किया गया है।सरकार से अनुमति के बाद ही होगा भारत-पाक मैचभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने संकेत दिए हैं कि वह एशिया कप 2025 को लेकर भारत सरकार से दिशा-निर्देश मांगेगा। भारत-पाकिस्तान संबंधों में हालिया तनाव को देखते हुए, सरकार की मंजूरी के बिना कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा।22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में और खटास आ गई है। हालांकि सीमा पर सीजफायर लागू है, लेकिन इसका असर क्रिकेट डिप्लोमेसी पर साफ नजर आ रहा है।पाकिस्तान के मैचों की वैकल्पिक मेजबानी?इस समय पाकिस्तान की टीम को कोलंबो या दुबई में मैच खेलने का प्रस्ताव मिल सकता है, लेकिन अभी तक BCCI ने श्रीलंका क्रिकेट या अमीरात क्रिकेट बोर्ड से इस विषय में कोई बातचीत नहीं की है। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर में भारत ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी कर रहा है, जिसमें पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में होंगे।टी20 फॉर्मेट में होगा एशिया कपएशिया कप इस बार टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, ताकि फरवरी-मार्च 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी हो सके। BCCI के एक अधिकारी के अनुसार, अभी मैचों के बहिष्कार पर कोई चर्चा नहीं हुई है। अगर सरकार अनुमति देती है, तो भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है—जैसे कि ICC आयोजनों में होता आया है।ACC और मीडिया राइट्स पर दबावइस समय PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख हैं और भारत की ओर से अरुण धूमल (IPL चेयरमैन) ACC बोर्ड के सदस्य हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर यह टूर्नामेंट रद्द होता है तो ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स, जिसने $170 मिलियन की भारी-भरकम राशि मीडिया राइट्स पर खर्च की है, मुआवजे की मांग कर सकता है।क्या टूर्नामेंट होगा समय पर?फिलहाल एशिया कप 2025 की तस्वीर धुंधली है। BCCI की ओर से आधिकारिक घोषणा बाकी है और पाकिस्तान को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। राजनीतिक परिस्थितियों और कूटनीतिक फैसलों के आधार पर ही यह तय होगा कि क्या दुनिया एक और भारत-पाकिस्तान महामुकाबला देख पाएगी या नहीं।
