- भारत,
- 24-Dec-2020 03:18 PM IST
Coronavirus: ब्रिटेन से भारत लौटी महिला के दिल्ली से भाग जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग समेत तमाम सरकारी हल्कों में हड़कंप मच गया। कोरोना के नए स्ट्रेन का खौफ इतना रहा कि पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया।इन सबके बीच रेलवे से लेकर तमाम यातायात विभाग को इसकी सूचना दी गई। काफी तलाश करने के बाद महिला विजयवाड़ा स्थित अपने घर पर मिली, महिला ट्रेन पकड़कर दिल्ली से विजयवाड़ा पहुंच गई थी।स्वास्थ्य विभाग इस महिला को कोरोना संक्रमित होने के साथ ही नए स्ट्रेन की संदिग्ध भी मान रहा है। महिला के सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं। इसके बाद ही यह पता चल सकेगा कि इस महिला में ब्रिटेन में पाए गए घातक कोरोना स्ट्रेन हैं या नहीं।
