गैजेट / Xiaomi का 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Mi CC9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, जानें खासियतें

NDTV : Nov 05, 2019, 04:03 PM
गैजेट डेस्क | Mi CC9 Pro को लॉन्च कर दिया गया है। Xiaomi की मी सीसी सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi CC9 Pro में पांच रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। फोन को फोटोग्राफी में 121 का DxOMark स्कोर मिला है। यही नतीजे हुवावे मेट 30 प्रो ने दिए थे। कैमरा रेटिंग में यह फोन Samsung Galaxy Note 10+ और Google Pixel 4 जैसे फ्लैगशिप हैंडसेट से भी आगे है। मी सीसी9 प्रो में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसे TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है।

Mi CC9 Pro price

मी सीसी9 प्रो की कीमत चीनी मार्केट में 2,799 चीनी युआन (करीब 28,000 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 3,099 चीनी युआन (करीब 31,000 रुपये) है। Xiaomi ने इस फोन का एक प्रीमियम वेरिएंट भी लॉन्च किया है जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसे 3,499 चीनी युआन (करीब 35,000 रुपये) में बेचा जाएगा।

यह डार्क नाइट फैंटम, आइस एंड स्नो ऑरोरा और मैजिक ग्रीन रंग में मिलता है। मी सीसी9 प्रो को भारत में उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जानकारी नहीं मिली है। इसी फोन को ग्लोबल मार्केट में Mi Note 10 के नाम से 6 नवंबर को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Mi CC9 Pro specifications

डुअल सिम मी सीसी9 प्रो मीयूआई11 पर चलता है। इसमें 6.47 इंच का कर्व्ड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है। पिक्सल डेनसिटी 398 पीपीआई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं।

Mi CC9 Pro में एफ/ 1.69 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। इसके साथ 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का शॉर्ट टेलीफोटो लेंस, 50x डिजिटल ज़ूम वाला 8 मेगापिक्सल का लॉन्ग टेलीफोटो लेंस और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला मैक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

मी सीसी9 प्रो के रियर कैमरे से 4K वीडियो कैपचर करना संभव होगा। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी तक जाती है। माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, गैलिलियो और ग्लोनास दिया गया है। फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है।

मी सीसी9 प्रो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमटीर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, इंफ्रारेड सेंसर और लेज़र फोकस सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन की बैटरी 5,260 एमएएच की है जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.8x74.2x9.67 मिलीमीटर है और वज़न 208 ग्राम।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER