देश / यूपी में योगी, देश में मोदी, यहां संविधान चलेगा, फतवा नहीं, पत्थरबाजी Vs बुलडोजर पर बोले साक्षी महाराज

Zoom News : Jun 14, 2022, 08:33 PM
उन्नाव. भारतीय जनता पार्टी (बीेजेपी) के चर्चित सांसद साक्षी महाराज ने कानपुर-प्रयागराज समेत यूपी के अन्य जिलों में मुसलमानों के हिंसक प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी के आरोपियों पर चल रहे बुलडोजर विवाद में कहा है कि देश में नरेंद्र मोदी और यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है और देश संविधान से चलेगा, ना कि किसी फतवे से। साक्षी महाराज ने कहा कि अगर शुक्रवार को पत्थर चलेंगे तो शनिवार को बुलडोजर भी चलेगा। याद रहे कि पहले कानपुर और फिर प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर भारी बवाल हुआ था। 

जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन के दौरान हिंसा, तोड़फोड़ और पत्थरबाजी के आरोपियों के ठिकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आधा दर्जन रिटायर्ड जजों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर स्वतः संज्ञान लेकर मामले को देखने की अपील की है। इन लोगों ने माना है कि यूपी में योगी सरकार ने पुलिस को इस तरह कानून तोड़कर आरोपियों के खिलाफ बर्बर कार्रवाई करने का शह दे रखा है जिस पर लगाम लगाने की जरूरत है।

साक्षी महाराज ने उन्नाव में आरोप लगाया कि कानपुर में हुए पथराव का कनेक्शन उनके उन्नाव के सफीपुर इलाके से है क्योंकि यहां बड़ी संख्या में अलगाववादी रहते हैं। साक्षी महाराज ने कहा कि सिर्फ मोहम्मद साहब ही नहीं, हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ भी आपत्तिजनक बातें की गई हैं। इसे रोकना है तो दोनों तरफ से इस तरह की आपत्तिजनक बात बंद होनी चाहिए। 

नूपुर शर्मा के बयान पर साक्षी महाराज ने कहा कि विवादित बयान को लेकर पार्टी ने नूपुर पर यथोचित कार्रवाई की है और इसके लिए उनको फांसी पर तो नहीं चढ़ाया जा सकता। नूपुर को मिल रही धमकियों पर साक्षी महाराज ने कहा कि बात इतनी बढ़ गई है कि अब नूपुर का बाल भी बांका हुआ तो उसके बाद क्या होगा, कोई कह नहीं सकता। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER