मध्य प्रदेश: दिल्ली से 100 से अधिक मज़दूरों को लेकर एमपी पहुंची ओवरलोडेड बस पलटी, 3 की हुई मौत

मध्य प्रदेश - दिल्ली से 100 से अधिक मज़दूरों को लेकर एमपी पहुंची ओवरलोडेड बस पलटी, 3 की हुई मौत
| Updated on: 20-Apr-2021 03:02 PM IST
ग्वालियरः Gwalior Bus Accident: ग्वालियर के जोरासी घाटी पर यात्री बस पलट गई, जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई. दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली, वहीं कई यात्रियों के अभी भी बस के नीचे दबे होने की आशंका है. लॉकडाउन की खबर सुन दिल्ली से मजदूर, छात्र व अन्य यात्री मध्य प्रदेश में अपने घरों की ओर लौट रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हो गया, बचाव कार्य घटना स्थल पर पहुंच गया, यात्रियों को बचाने की कोशिश जारी है. 

Video आया सामने

घटना के बाद का एक Video सामने आया, ग्वालियर के जोरासी घाटी पर बस पलटी हुई नजर आ रही है. कई यात्री खिड़कियों से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं, यात्रियों का सामान नीचे सड़क पर गिरा है. बताया जा रहा है बस में टीकमगढ़ और छतरपुर के रहने वाले मजदूर सवार थे. बस में इन्हीं जिलों के कई छात्रों भी बैठे होने की बात सामने आई है. 

दिल्ली में 26 अप्रैल तक Lockdown

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया. दिल्ली में बस, ट्रेन, हवाई जहांज व अन्य साधनों से सफर को छूट दी गई, वहीं मेडिकल व अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सेवाओं को बंद कर दिया गया. जिसके बाद एमपी समेत कई अन्य राज्यों के लोग भी दिल्ली से पलायन करने के लिए निकल पड़े.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।