विशेष: बेटी होने की खुशी में Salon मालिक ने दी ऐसी अद्भुत पार्टी...जानकर रह जायगे हैरान

विशेष - बेटी होने की खुशी में Salon मालिक ने दी ऐसी अद्भुत पार्टी...जानकर रह जायगे हैरान
| Updated on: 06-Jan-2021 05:25 PM IST
भोपाल: देश में शिक्षा का स्तर बढ़ने के बावजूद आज भी बेटियों के साथ भेदभाव की घटनाएं हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के एक सैलून (Salon) मालिक ने कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया पर उसकी जमकर तारीफ हो रही है. 


सैलून मालिक की तीन जगह पर दुकानें हैं:

दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में एक सैलून  (Salon) मालिक के घर बेटी (Daughter Birth) पैदा हुई. जिसके बाद उसने बड़े स्तर पर पार्टी की और शहर के लोगों को अपनी इस खुशी में शामिल किया. ग्वालियर के रहने वाले सलमान (Salman) की शहर के कुम्हारपुरा, शिवाजी नगर और टोल रोड कबीर कॉलोनी में सैलून (Salon) की दुकानें हैं.


बेटी के जन्म लेने पर फ्री शेविंग-कटिंग की पार्टी:

उनके घर पर 3 जनवरी को बेटी ने जन्म (Daughter Birth) लिया. बेटी के जन्म से सलमान इतने खुश हुए कि उन्होंने 4 जनवरी को अपने तीनों सैलूनों  (Salon) में लोगों को एक दिन के लिए फ्री सर्विस की घोषणा कर दी. सलमान ने कहा कि बेटा हो या बेटी, दोनों एक समान है. मेरे लिए यह बड़ी बात है कि एक संतान ने जन्म लिया है, इसीलिए ये मेरे लिए जश्न का मौका है. 


15 घंटे तक 400 लोगों की फ्री कटिंग की:

उधर शहर के लोगों ने जब फ्री सैलून  (Salon) सर्विस के बारे में सुना तो वे उनकी दुकानों पर भीड़ जुटने लगी. सलमान (Salman) की तीनों शॉप्स पर उनके कर्मचारियों ने करीब 15 घंटे तक काम करके लगभघ 400 लोगों की मुफ्त कटिंग और शेविंग की. इस दौरान काफी लोग अपनी बारी आने का इंतजार करते भी देखे गए. 


सोशल मीडिया पर सलमान की जमकर तारीफ:

सलमान के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. सलमान (Salman) का कहना है कि मैंने कुछ खास नहीं किया. मैं तो बस ये चाहता था कि मेरी इस खुशी में शहर के लोग भी शरीक हों. इसलिए मैंने एक दिन के लिए फ्री सैलून  (Salon) सर्विस की घोषणा की. 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।