उतर प्रदेश: जब मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखवाने खुद थाने पहुंचे SSP, मच गया हड़कंप
उतर प्रदेश - जब मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखवाने खुद थाने पहुंचे SSP, मच गया हड़कंप
|
Updated on: 24-Jul-2021 11:17 AM IST
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) की कार्यशैली पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। इस बीच पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद में छात्रा से मोबाइल लूट हो गई और वारदात के बाद जब मसूरी पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की। इसके बाद छात्रा एसएसपी अमित पाठक (Ghaziabad SSP Amit Pathak) के पास पहुंची तो उन्होंने मसूरी थाना पहुंचकर खुद अपने हाथ से उसकी रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस कप्तान ने मामले में लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज और सिपाही को भी सस्पेंड कर दिया। इस मामले में 6 लोगों को लाइन हाजिर भी किया गया।
बाइक सवार बदमाशों ने लूटा था फोन छात्रा ज्योति ने बताया कि मंगलवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने गार्डन एनक्लेव चौकी क्षेत्र में उसका मोबाइल लूट लिया था। छात्रा ने यूपी 112 के अलावा चौकी पुलिस से भी संपर्क किया। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई तो गुरुवार को छात्रा SSP ऑफिस पहुंची और पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने की शिकायत की।SSP ने पेश की मिसालछात्रा की शिकायत सुनकर एसएसपी अमित पाठक खुद उसे अपने साथ लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मसूरी थाने पहुंच गए। उन्होंने खुद अपने सामने छात्रा से तहरीर लिखवाई और एक वादी की तरह पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने का आग्रह किया। पूरे जिले पर गिरी गाजइसके फौरन बाद गाजियाबाद एसएसपी अमित पाठक ने पूरे जिले में बड़ी कार्रवाई की है। गाजियाबाद एसएसपी ने 21 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। जिनमें से 16 आरक्षी हैं और 5 मुख्य आरक्षी हैं। आपको बता दें कि अलग-अलग थानों में तैनात सभी पुलिसवालों पर कार्रवाई की है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।