बड़ी खबर / पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ियों को हुआ कोरोना

Zoom News : Jun 23, 2020, 08:43 PM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan) पर कोरोना वायरस (Coronavirus) की जबर्दस्त मार पड़ी है पाकिस्तान के 7 और खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में गए हैं सोमवार को तीन खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब मंगलवार को 7 और खिलाड़ियों को ये महामारी हो गई बल्लेबाज फखर जमान, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज को कोरोना हो गया है


बता दें सोमवार को पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी हारिस रऊफ, शादाब खान और हैदर अली कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे मतलब उसके कुल 10 खिलाड़ी इस वायरस के चपेट में चुके हैं. पाकिस्तान को आगामी रविवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना है और उससे पहले ही उसके दस खिलाड़ियों को कोरोना हो गया है अब सवाल ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम क्या इंग्लैंड का दौरा करेगी?


ये खिलाड़ी पाए गए कोरोना नेगेटिव

पीसीबी (PCB) ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके 16 खिलाड़ी कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं. आबिद अली, असद शफीक, अजहर अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इफ्तिकार अहमद, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास को कोरोना नहीं है साथ ही नसीम शाह, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, सुहैल खान और यासिर शाह को भी कोरोना वायरस नहीं है


पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के कितने भी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जाएं, टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. वसीम खान ने कहा, 'पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा जारी रहेगा 28 जून को टीम इंग्लैंड रवाना होगी हमें पहले टेस्ट सीरीज खेलनी है और जो खिलाड़ी कोरोना मुक्त हैं वो ट्रेनिंग कर सकते हैं '


बता दें इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने भी मंगलवार को कहा कि यह चिंता की बात है लेकिन पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे को लेकर कोई संदेह नहीं है  जाइल्स ने एक वीडियो कॉल पर कहा, 'अभी टेस्ट श्रृंखला शुरू होने में काफी समय है तो चिंता की कोई बात नहीं है अगर और खिलाड़ी भी पॉजिटिव आते हैं तो भी पाकिस्तानी टीम खेलने आएगी '


पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज का ये हो सकता है कार्यक्रम

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैनचेस्टर में 5 से 9 अगस्त तक चलेगा इसके बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट साउथैंप्टन में होंगे दूसरा टेस्ट 13 अगस्त और तीसरा टेस्ट 21 अगस्त से शुरू होगा वहीं तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीनों मैच साउथैंप्टन में होंगे पहला टी20 29 अगस्त, दूसरा टी20 मैच 31 अगस्त और तीसरा टी20 मैच 2 सितंबर को होगा

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER