CBSE / 10वीं-12वीं के साल में दो बार होंगे एग्जाम, शैक्षणिक सत्र को दो भागों में बांटा गया

Zoom News : Jul 05, 2021, 09:28 PM
CBSE 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। सीबीएसई (CBSE) 2022 की 10वीं और 12वीं के Academic session को 50 -50 प्रतिशत पाठ्यक्रम के अनुसार दो भागों में बांटा गया है। पहली परीक्षा नवंबर-दिसंबर में जबकि दूसरी परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी।

इंटरनल असेसमेंट होगा ज्यादा विश्वसनीय

बोर्ड का कहना है, 2022 की 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की योजना के को लेकर सीबीएसई का कहना है कि इंटरनल असेसमेंट और प्रोजक्ट वर्क को और ज्यादा विश्वसनीय और वैलिड बनाने के प्रयास जारी रहेंगे। इससे पहले बोर्ड ने इस साल होने वाली 10वीं-12वीं की परीक्षा कोरोना के चलते रद्द कर दी थी। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER