गुजरात / गुजरात में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक 8 शहरों में रहेगा रात्रि कर्फ्यू

Zoom News : Dec 25, 2021, 08:27 AM
Night Curfew in 8 cities of Gujarat: गुजरात सरकार ने राज्‍य के 8 बड़े शहरों में 25 दिसंबर की रात से नाइट कर्फ्यू की टाम‍िंंग में बदलाव का  फैसला किया है. यह बदलावृ नाइट कर्फ्यू शनिवार से लागू होगा. गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक जारी निर्देश में 8 शहरों- अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा. दरअसल इससे पूर्व 20 द‍िसंबर को जारी आदेश में 31 द‍िसंबर तक नाइट कर्फ्यू बढ़ाने का आदेश द‍िया गया था, ज‍िसमें रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रखने के ल‍िए कहा गया था.

गुजरात में आज ओमीक्रोन के 20 नए मामले, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 108 हुई

गुजरात में आज ओमीक्रोन के 20 नए मामले सामने आए है, जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 108 हो गई. इनमें से 54 मामलों की आरटी पीसीआर परीक्षण की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद छुट्टी दे दी गई है.

 20 दिसंबर को नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को 31 दिसंबर तक बढ़ाने का पहले आदेश दिया था

बता दें कि बीते 20 दिसंबर को गुजरात सरकार (Gujarat Govt) ने राज्य के 8 बड़े शहरों में लगे नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को 31 दिसंबर तक बढ़ाने का पहले आदेश दिया था. गुजरात सरकार तब नाइट कर्फ्यू रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू करने का फैसला किया था, लेकिन अब इसे 31 दिसंबर की बजाय 25 दिसंबर की रात से टाइम‍िंंग में करने का फैसला किया है. पहले रात एक बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने जाने की बात कही थी, लेकिन अब टाइमिंग में भी बदलाव करते हुए इसे रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाने का निर्देश दिया है. 

जानकारी के मुताबिक गुजरात के जिन आठ बडें शहरों में नाइट कर्फ्यू (Gujarat Night Curfew) है उनमें अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ शामिल हैं.

इन शहरों में 25 दिसंबर की रात से 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू

1. अहमदाबाद

2. सूरत

3. राजकोट

4. वडोदरा

5. गांधीनगर

6. भावनगर

7. जामनगर

8. जूनागढ़

देश में ‘ओमीक्रोन’ के मामले बढ़कर 358 हो गए

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 122 नए मामले सामने आने के बाद, देश में इस स्वरूप के मामले बढ़कर 358 हो गए. इनमें से 114 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ये मामले 17 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि महाराष्ट्र में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के सबसे अधिक 88 मामले, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 और गुजरात में 30 मामले सामने आए.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER