Air India Plane Crash / अहमदाबाद हादसे में मुकेश अंबानी ने किया हरसंभव मदद का ऐलान, रिलायंस ने ट्वीट कर दी जानकारी

अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे में अब तक 297 लोगों की मौत हो चुकी है। एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट टेक-ऑफ के कुछ मिनटों में क्रैश हो गई। मुकेश अंबानी ने दुख जताया और मदद का भरोसा दिलाया। टाटा ग्रुप ने मृतकों को 1-1 करोड़ मुआवजा देने की घोषणा की।

Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुआ भयावह विमान हादसा न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर गया है। एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट, टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई। हादसे में अब तक 297 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह हादसा देश के विमानन इतिहास का सबसे भीषण हादसा माना जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव

इस फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 181 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। दुर्भाग्यवश इनमें से 241 लोग जान गंवा बैठे, जबकि चमत्कारिक रूप से ब्रिटेन का एक नागरिक जीवित बच निकला। हादसा इतना भयावह था कि फ्लाइट रिहायशी इलाके में बने एक डॉक्टरों के हॉस्टल से टकरा गई, जिससे ग्राउंड पर मौजूद 56 और लोगों की जान चली गई।

मुकेश और नीता अंबानी ने जताया शोक

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने इस त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कंपनी के आधिकारिक बयान में कहा गया, “हम इस हृदयविदारक हादसे से अत्यंत दुखी हैं। रिलायंस राहत और बचाव कार्यों में हरसंभव सहयोग देने को तैयार है।” अंबानी दंपति ने सभी प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह क्षति अपूरणीय है।

टाटा ग्रुप ने किया बड़ा ऐलान

एयर इंडिया की मालिकाना कंपनी टाटा ग्रुप ने मृतकों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही, घायल यात्रियों और ग्राउंड पर घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करने का वादा किया है। कंपनी ने कहा कि यह संकट की घड़ी में मानवीय जिम्मेदारी निभाने का समय है।

क्या हुआ था हादसे के समय

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-218 ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी ही थी कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण वह नियंत्रण खो बैठी। विमान सीधे पास के मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से जा टकराया, जिससे विमान के साथ-साथ हॉस्टल में रह रहे कई छात्र और स्थानीय लोग भी हादसे का शिकार हो गए। हादसे की जांच के लिए DGCA और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक संयुक्त टीम गठित की गई है।

देशभर में शोक

प्रधानमंत्री से लेकर विपक्ष के नेताओं तक, सभी ने इस हादसे को राष्ट्रीय आपदा बताया है। देशभर में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है और राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है। सोशल मीडिया पर #AhmedabadPlaneCrash ट्रेंड कर रहा है और लोग लगातार मृतकों के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं।