- भारत,
- 12-Jun-2025 09:58 PM IST
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में रविवार दोपहर को देश के इतिहास का सबसे भीषण विमान हादसा हुआ, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा शहर के हॉर्स कैंप इलाके में हुआ, जो सिविल हॉस्पिटल के नजदीक स्थित है। विमान ने दोपहर 1:48 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और महज 9 मिनट में 625 फीट की ऊंचाई पर यह आग के गोले में तब्दील हो गया।
विमान में 242 यात्री, एकमात्र जीवित बचे ब्रिटिश नागरिक
इस भयावह हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों में से केवल एक व्यक्ति, ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार, जीवित पाया गया है। अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक के मुताबिक, पुलिस को सीट 11A पर एक घायल लेकिन जीवित यात्री मिला, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस चमत्कारिक बचाव को सभी "ईश्वर की कृपा" बता रहे हैं।
हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री भी सवार
बताया गया है कि विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे। उनके साथ दो पायलट और 10 क्रू मेंबर्स भी विमान में मौजूद थे। क्रैश के बाद विमान से लगी आग ने आस-पास की रिहायशी इमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
बचाव कार्य में जुटी वायुसेना, सेना और NDRF
हादसे के तुरंत बाद भारतीय वायुसेना, सेना और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। मलबे के बीच से शवों और घायलों को निकालने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। घायलों को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।
परिजनों के लिए एयर इंडिया ने शुरू की सहायता सेवाएं
एयर इंडिया ने दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद के लिए विशेष राहत उड़ानों की व्यवस्था की है, ताकि पीड़ितों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच सकें। इसके लिए एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए +91 8062779200 जारी किया है।
शोक की लहर: अंतरराष्ट्रीय नेताओं की प्रतिक्रियाएं
हादसे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि इस त्रासदी में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। वहीं, यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ट्वीट किया, “अक्षता और मैं एयर इंडिया त्रासदी की खबर से व्यथित हैं। हमारी संवेदनाएं भारत और ब्रिटेन दोनों के परिवारों के साथ हैं।”
हादसे की जांच होगी: प्रफुल पटेल
पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल ने कहा, “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। कैसे और क्यों यह हादसा हुआ, इसकी जांच होनी चाहिए। यह फ्लाइट पहले दिल्ली से अहमदाबाद आई थी, वहां से लंदन के लिए टेकऑफ किया गया।”