राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए। राहत की बात यह रही कि एक भी मौत नहीं हुई। नए मामलों के साथ संक्रमण दर 0.71 फीसदी बनी हुई है। वहीं, शनिवार को 16,061 लोगों की जांच की गई।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अस्पतालों में 62 मरीज भर्ती हैं, जबकि होम आइसोलेशन में 320 मरीज उपचाराधीन हैं। आइसीयू में तीन, ऑक्सीजन सपोर्ट पर आठ व वेंटिलेटर पर दो मरीज जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 11290 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है। इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 509 व कंटेनमेंट जोन 2721 हैं।
