देश / श्रीनगर में नदी में मिली 1,200 साल पुरानी देवी दुर्गा की मूर्ति; सामने आई तस्वीर

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि श्रीनगर के पंड्रेथन में झेलम नदी से रेत निकाल रहे कुछ मज़दूरों को करीब 1,200 साल पुरानी देवी दुर्गा की मूर्ति मिली है। दरअसल, मज़दूरों को 13 अगस्त को काले पत्थर की यह मूर्ति मिली थी जिसे अंतत: जम्मू-कश्मीर सरकार के पुरातत्व और संग्रहालय विभाग को सौंप दिया गया।

नई दिल्ली: मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में देवी दुर्गा की लगभग 1200 साल पुरानी मूर्ति मिली है। केंद्रशासित प्रदेश के बडगाम जिले की पुलिस ने खान साहिब से सोमवार को देवी दुर्गा की यह मूर्ति बरामद की।

इसके बाद बडगाम पुलिस ने अभिलेखागार, पुरातत्व व संग्रहालय विभाग, जम्मू-कश्मीर सरकार के अधिकारियों की टीम को बरामद मूर्ति की जांच के लिए बुलाया। टीम ने पुष्टि की कि मूर्ति लगभग 1200 साल पुरानी है। इसके बाद बडगाम के एसएसपी ताहिर सलीम खान एवं उनकी टीम ने मूर्ति को अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के उपनिदेशक मुश्ताक अहमद बेघ को सौंप दिया। जांच में पाया गया कि काले पत्थर की देवी दुर्गा की यह मूर्ति लगभग 7-8वीं ईस्वी (लगभग 1200 वर्ष पुरानी) है। मूर्ति में देवी 4 परिचारकों के साथ सिंह सिंहासन पर विराजमान हैं। मालूम हो कि यह मूर्ति श्रीनगर के पंड्रेथन में झेलम नदी से 13 अगस्त 2021 को नदी से रेत निकालने वाले मजदूरों को मिली थी।