Cricket / 140 मैच, दो चरण में टूर्नामेंट, आकाश चोपड़ा ने बताया आईपीएल का फ्यूचर

Zoom News : Jun 02, 2022, 03:09 PM
Cricket | अगले पांच साल का Indian Premier League (आईपीएल) किस चैनल पर आएगा, इसको लेकर जल्द ही फैसला हो जाएगा। इस टूर्नामेंट के मीडिया एंड ब्रॉडकास्ट के राइट जून में बिकने हैं। ऐसे में आकाश चोपड़ा और रवि शास्त्री ने मिलकर आईपीएल के फ्यूचर पर बात की। आकाश चोपड़ा ने एक बढ़िया सुझाव भी दिया, उनका मानना है कि आईपीएल अगर 140 मैचों का टूर्नामेंट बनता है, तो ऐसे में इसे दो चरण में कराया जा सकता है।

आईपीएल के फ्यूचर पर बात करते हुए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा, 'मुझे लगता है कि फ्यूचर में हर कैलेंडर ईयर में आईपीएल के दो चरण हो सकते हैं। और यह भी ज्यादा दूर की बात नहीं है।' शास्त्री ने भी आकाश चोपड़ा से सहमति जतायी। उन्होंने कहा, 'यह भविष्य है।'

उन्होंने कहा, 'आगे यह हो सकता है। 140 मैचों को 70-70 में बांट दिया जाए, दो चरण में। आप कुछ नहीं कह सकते।' उन्होंने कहा, 'आप सोच सकते हो कि यह बहुत ज्यादा है लेकिन भारत में कुछ भी ओवरडोज' नहीं है। मैं बायो-बबल के बाहर लोगों को देख चुका हूं, कोविड-19 से बाहर आने के बाद पिछले कुछ महीनों में लोगों ने किस तरह इसकी समीक्षा की है और वे इसके हर पल का लुत्फ उठा रहे हैं और इसके खत्म होने पर उन्हें निराशा भी हो रही है।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER