कोरोना वायरस / मध्य प्रदेश के भोपाल में 20 इलाके और घर कंटेनमेंट ज़ोन घोषित

Zoom News : Mar 28, 2021, 12:35 PM
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में एक बाद फिर से काफी तेजी देखने को मिली है. इसकी वजह से स्थानीय प्रशासन की तरफ से बेहद सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इधर, शनिवार को भोपाल जिला प्रशासन ने यहां के 20 इलाके और घरों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके बाद यहां पर रहनेवाले लोगों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा.

शनिवार को मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2 हजार 142 नए मामले आए जबकि 10 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, इस दौरान 1 हजार 175 कोरोना संक्रमित लोग ठीक भी हुए हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 2 लाख 86 हजार 407 हो गए हैं. हालांकि, अब तक राज्य में कोरोना महामारी की वजह से 3 हजार 947 लोगों की मौत भी हो गई. राज्य में अभी कोरोना के 12 हजार 995 एक्टिव केस है.

रविवार को राज्य के 12 शहरों में लॉकडाउन

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य के पांच और शहरों में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. आदेश के मुताबकि, विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर और सौंसर में रविवार (28 मार्च) को लॉकडाउन रहेगा. इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार इंदौर, भोपाल, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला कर चुकी है. यानि कुल 12 शहरों में 28 मार्च को लॉकडाउन रहेगा.

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,091 नए मामले आए हैं. इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक 2,84,265 लोगों को यह महामारी अपनी चपेट में ले चुकी है. शुक्रवार को प्रदेश में नौ लोगों की मौत के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,937 हो गयी है. कोविड-19 के सबसे अधिक 612 नए मामले इंदौर में आए जबकि भोपाल में 425 और जबलपुर में 156 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER