अमेरिका / यूएस में फेडेक्स के गोदाम में हुई गोलीबारी में मारे गए 8 लोगों में से 4 सिख

Zoom News : Apr 17, 2021, 05:04 PM
इंडियाना: अमेरिका के इंडियानापोलिस में फेडेक्स के एक सेंटर पर गुरुवार रात को हुई गोलीबारी की घटना में मारे गए 8 लोगों में से 4 सिख थे. समुदाय के नेताओं ने इस बात की जानकारी दी है.

कम्युनिटी लीडर गुरिंदर सिंह खालसा ने कहा, ‘’यह बहुत दिल तोड़ने वाला है. इस घटना से सिख समुदाय दुखी है.’’ कम्युनिटी एक्टिविस्ट मनिंदर सिंह वालिया के मुताबिक, जिन सिख लोगों की मौत हुई है, उनमें 3 महिलाएं शामिल थीं.

घटना को अंजाम देने वाले बंदूकधारी की पहचान 19 साल के ब्रैंडन स्कॉट होल के तौर पर हुई है. पुलिस का मानना है कि इस बंदूकधारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस घटना पर कहा है, ‘’इंडियानापोलिस में फेडेक्स केंद्र में हुई गोलीबारी से गहरा झटका लगा है. पीड़ितों में भारतीय अमेरिकी सिख समुदाय के लोग शामिल हैं. शिकागो में हमारे कॉन्सुलेट जनरल इंडियानापोलिस में लोकल अथॉरिटीज और मेयर के साथ-साथ कम्युनिटी लीडर्स के संपर्क में हैं. हर संभव सहायता मुहैया कराएंगे.’’ 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने लोगों के मारे जाने पर संवेदना जताई है. बाइडेन ने एक बयान में कहा है, ''हमारी होमलैंड सिक्योरिटी टीम ने उपराष्ट्रपति हैरिस और मुझे इंडियानापोलिस, इंडियाना में फेडेक्स केंद्र में मास शूटिंग के बारे में जानकारी दी है, जहां एक बंदूकधारी ने रात के अंधेरे में 8 लोगों की हत्या कर दी और कई को घायल कर दिया.''

फेडेक्स की ओर से भी शुक्रवार को एक बयान जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि अधिकारियों के साथ सहयोग किया जा रहा है. इसमें कहा गया था, ‘‘इंडियानापोलिस एयरपोर्ट के पास हमारे फेडेक्स सेंटर पर हुई गोलीबारी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से हम अवगत हैं. सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है और प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवदेनाएं हैं.’’

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अमेरिका में लगभग 40000 लोग हर साल बंदूकों से मरते हैं, जिनमें से आधे से ज्यादा आत्महत्या करते हैं. अमेरिका में गन रेग्युलेशन का मुद्दा राजनीतिक रूप से भी काफी बड़ा है.

बाइडेन ने इसी महीने 6 कार्यकारी उपायों का ऐलान किया था, उनके मुताबिक, इनसे बंदूक हिंसा संकट को रोकने में मदद मिलेगी.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER