यूके / सेक्स करते समय दुनिया में पहली बार किसी शख्स के पीनस में हुआ वर्टिकल फ्रैक्चर

Zoom News : Jul 03, 2021, 09:00 AM
लंदन: आमतौर पर फ्रैक्चर किसी भी इंसान की हड्डियों में होता है, यानि की जिन बॉडी पार्ट्स में हड्डियां नहीं होती हैं वहां फ्रैक्चर होने की संभावना नहीं होती है. लेकिन ब्रिटेन में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर डॉक्टर भी हैरान हैं. ये केस एक शख्स के प्राइवेट पार्ट से जुड़ा है, जिसे लेकर डॉक्टर्स भी हैरान-परेशान हैं. दरअसल शारीरिक संबंध बनाने के दौरान इस व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट फ्रैक्चर हो गया.

इस तरह के पहले केस में सेक्स के दौरान इस शख्स का प्राइवेट पार्ट तीन सेंटीमीटर फ्रैक्चर हो गया. गौरतलब है कि पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में कोई हड्डी नहीं होती है लेकिन इनमें क्रैक आने की संभावना रहती है. डॉक्टर्स ने कहा कि अब तक सामने आए सभी केसेस में ये फ्रैक्चर हॉरिजॉन्टली होता था पर ये पहला ऐसा मामला है जब प्राइवेट पार्ट वर्टिकली फ्रैक्चर हुआ है. इस शख्स का केस ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में छपा है.

फ्रैक्चर के दौरान कोई क्रैक साउंड नहीं सुनाई दिया

इस शख्स के tunica albuginea में समस्या देखने को मिली है. ये इरेक्टाइल टिशू के पास एक प्रोटेक्टिव लेयर होती है, जो इस हिस्से में ब्लड पहुंचाती है. इस मामले में यूरोलॉजिस्ट्स का कहना है कि प्राइवेट पार्ट फ्रैक्चर के 88 प्रतिशत मामले सेक्स के दौरान होते हैं. सोने के दौरान एक खास पोजीशन की वजह से भी प्राइवेट पार्ट ब्रेक होने के चांस होते हैं.

आमतौर पर हॉरिजॉन्टल फ्रैक्चर के केस में क्रैक की आवाज होती है, लेकिन इस मरीज के केस में ऐसा नहीं था. उसे फ्रैक्चर के दौरान कोई आवाज या क्रैक साउंड नहीं सुनाई दिया था. हालांकि इंजरी के बाद 40 साल के इस शख्स के प्राइवेट पार्ट में सूजन आ गई थी. 6 महीने इलाज चलने के बाद ये शख्स सेक्सुअली भी नॉर्मल हो गया है. डॉक्टर्स का कहना है कि प्राइवेट पार्ट में फ्रैक्चर होने के मामले सबसे ज्यादा उन पुरुषों में आते हैं जो उम्र के चौथे दशक में होते हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER