असम / ब्रह्मपुत्र नदी से सभी देवताओ समेत 42 मूर्तियां बरामद,पुलिस कर रही हैं जांच

Zoom News : Dec 02, 2019, 11:36 AM
गुवाहाटी: गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी से पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले कुल 42 चीजें और धातु की मूर्तियां बाहर निकाली गईं। पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को उमानंदा घाट के समीप नदी से देवियों और देवताओं की मूर्तियां, दीपक, शंख निकाले गए जबकि रविवार को लोहे की एक प्रतिमा निकाली गई।

लतासिल थाने के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल के कर्मी पानी के अंदर तलाश अभियान में लगे हुए हैं। गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि इस बात की जांच चल रही है कि ये सामान ब्रह्मपुत्र नदी में कैसे आए और क्या इन्हें मंदिरों से चुराया गया था। उन्होंने बताया कि मंदिरों में चोरी के मामलों पर भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इनमें से दो सामान मंदिर के हैं और इसकी पहचान कर ली गई है।

पूजा के सामान का पता शनिवार को सुबह संयोगवश चला जब घाट के समीप चाय के एक स्टॉल का कर्मचारी नदी में नहा रहा था। सानू अली नाम के व्यक्ति ने बताया कि वह नदी के किनारे नहा रहा था तब उसे पैर में चोट लगी जो पानी के अंदर किसी नुकीली वस्तु के कारण आई। पानी में डुबकी लगाने पर उसे भगवान शिव की मूर्ति मिली और उसे इसे चोरी किए जाने का संदेह हुआ जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस कर्मियों ने उसे तथा दो स्थानीय लोगों को पानी के भीतर तलाशी अभियान चलाने के लिए कहा।

तीनों व्यक्तियों ने काली, शिव, कृष्ण, ब्रह्मा, तारा देवी, बुद्ध, गणेश, लक्ष्मी, राधा-कृष्ण की मूर्तियां निकालीं।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER