जालोर न्यूज़ / स्कॉर्पियों से गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब के 52 कर्टन जब्त

Zoom News : Jun 24, 2020, 10:58 PM

जालोर सांचौर थाना पुलिस ने बुधवार को हाड़ेतर सरहद में नाकाबंदी के दौरान स्कॉर्पियों से गुजरात ले जाई जा रहीं अंग्रेजी शराब के 52 कार्टून जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शाम को मुखबिर की सूचना पर हाड़ेतर सरहद में नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक सफेद रंग की स्कॉर्पियों नम्बर जीजे 05 जेई 5741 आती दिखाई दी। वाहन में काले शीशे लगे थे। वाहन चालक ने पुलिस की नाकाबंदी तोडक़र वाहन को पथमेड़ा की तरफ तेज गति से भगा दिया। पुलिस ने पीछा किया। सरहद पथमेड़ा में रास्ता बन्द होने से आरोपी ने अपने वाहन को वापस घुमाया, लेकिन पुलिस के वाहन से रास्ता अवरूद्ध हो गया। पुलिस ने वाहन चालक भगवाना राम पुत्र सोनाराम विश्नोई पूनिया निवासी अरणाय को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियों की तलाशी ली तो वाहन में विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब के कुल 52 कार्टून बरामद हुए।

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER