- भारत,
- 03-Jun-2021 04:03 PM IST
- (, अपडेटेड 03-Jun-2021 04:04 PM IST)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत को बुरी तरह प्रभावित किया है। कोविड-19 से देश में कई लाखों लोगों की जानें जा चुकी हैं। देश की स्वास्थ्य व्यवस्था भी इस वायरस के आगे बेबस हो गई। स्वास्थ्य कर्मी अपनी क्षमता से ज्यादा काम कर रहे हैं। कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर भी इस महामारी से बच नहीं पाए हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अब तक देश में 624 डॉक्टरों की मौतें हुई हैं, इऩमें से 109 ड़क्टरों की मौत सिर्फ दिल्ली में ही हुई है।आईएमए ने राज्यवार डेटा जारी किया है जिसमें बताया गया है कि किस राज्य में कितने डॉक्टरों की मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार, बिहार में 96 डॉक्टर और उत्तर प्रदेश में 79 डॉक्टर की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 की दूसरी लहर में मरने वाले लगभग हर दूसरे डॉक्टर की या तो दिल्ली, बिहार या उत्तर प्रदेश में मौत हुई।
