देश / इन किसानों के खाते में जल्द पहुंचेंगे 7000 रुपये, 31 जुलाई तक करा लें रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे?

Zoom News : Jul 20, 2021, 07:16 AM
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार (State Government) की ओर से भी किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसमें इनको आर्थिक सहायता दी जाती है। आज हम आपको हरियाणा सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें सरकार अपने राज्य के किसानों को 7000 रुपये का आर्थिक सहायता देती है। बता दें देश के अलग-अलग हिस्सों में भू-जल के स्तर में गिरावट देखी जा रही है, जिसकी वजह से किसानों को खेती के लिए जरूरत से ज्यादा पानी का खर्च वहन करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए सरकार ने इस खास योजना की शुरुआत की है।

बता दें इस योजना का नाम मेरा पानी मेरी विरासत योजना है। इसमें आप 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सरकार ने कहा है कि राज्य के किसानों को जल संरक्षण को बढ़ावा देना चाहिए और भविष्य की पीढ़ियों के लिए पानी की बचत करनी चाहिए।

मिलेंगे 7 हजार रुपये

Haryana Mera Pani Meri Virasat Yojana के तहत किसानों को धान की खेती से मक्का, अरहर, उड़द, कपास, बाजरा, तिल और बेसन मूंग (बैसाखी मूंग) जैसी अन्य फसलों पर स्विच करने के लिए 7000 प्रति एकड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी। भूजल स्तर को बचाने के लिए सूक्ष्म सिंचाई पर 80% अनुदान मिलेगा।


कब तक कर सकते हैं आवेदन

इस योजना में आप 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और 7000 रुपये का फायदा ले सकते हैं। इस स्कीम को राज्य सरकार की ओर से 6 मई को शुरू किया गया था। बता दें सिर्फ हरियाणा के किसानों को ही इस स्कीम का फायदा मिलेगा।


'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना का कौन ले सकता है लाभ-

1- लाभार्थी को हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।

2- ऐसे किसान जो 50 हार्टज पॉवर के इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग कर रहे हैं उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

3- किसानों को अपने पिछ्ले साल के धान उत्पादन के 50 प्रतिशत हिस्से में विविधता लानी होगी।

4- आधार नंबर से जुड़ा एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए।


कैसे कर सकते हैं लॉगइन-

इस योजना में अप्लाई करके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट http://117।240।196।237/CDP_Admin/UserLogin।aspx पर लॉगइन करना है। इसके बाद में अपना यूजरनेम पासवर्ड एंटर करना है। इसके बाद में कैप्चा डालकर लॉगइन करना है।

इन नंबरों पर करें संपर्क

टोल फ्री नंबर - 1800-180-2117

एड्रेस - Agriculture and Farmers Welfare Department Krishi Bhawan, Sector 21, Panchkula

ईमेल आईडी - agriharyana2009[at]gmail[dot]com, psfcagrihry[at]gmail[dot]com

टेली फोन नंबर - 0172-2571553, 2571544

फैक्स नंबर - 0172-2563242

किसान कॉल सेंटर - 18001801551

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER