बॉलीवुड / अभिनेता व भाजपा के पूर्व सांसद परेश रावल बने NSD के नए चेयरमैन

Zee News : Sep 10, 2020, 10:28 PM
बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा के पूर्व सांसद परेश रावल (Paresh Rawal) को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) का चेयरमैन बनाया गया है। इस बात की जानकारी संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दी। पटेल ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'प्रख्यात कलाकार परेश रावल को महामहिम द्वारा एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा। हार्दिक शुभकामनाएं।'

अभिनेता ने कहा, कार्य चुनौतीपूर्ण लेकिन मजेदार 

अपनी नियुक्ति के बाद अभिनेता परेश रावल ने कहा कि कार्य चुनौतीपूर्ण लेकिन मजेदार होगा। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ काम करूंगा क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसे मैं अच्छी तरह से जानता हूं। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने ट्वीट कर कहा, 'हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति ने प्रसिद्ध अभिनेता और पद्म श्री परेश रावल को NSD का चेयरमैन नियुक्त किया है। एनएसडी परिवार उनका स्वागत करता है। उनके मार्गदर्शन में एनएसडी नई ऊंचाइयों को छूएगा।'

राष्ट्रपति ने नियुक्त किया एनएसडी 

बता दें कि 65 वर्षीय अभिनेता परेश रावल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पद्मश्री से सम्मानित परेश रावल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ कई अन्य अवार्ड भी जीत चुके हैं और कई हिट फिल्में भी दे चुके हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER